*अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चला दून पुलिस का डंडा।*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में यातायात के सुचारू संचालन हेतु अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कोतवाली नगर क्षेत्र के पलटन बाजार, सीएनआई चौक, तहसील चौक, डिस्पेंसरी रोड, इना मुल्ला बिल्डिंग, राजा रोड, धामावाला तथा घण्टाघर पर दून पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान।*
*कार्यवाही के दौरान अवैध अतिक्रमण करने वाले 60 से अधिक दुकानदारों के विरूद्ध की गई कार्यवाही*
*कार्यवाही के दौरान 40 ठेलियों, 35 रिंग, 30 बैनर बोर्ड, 22 स्टूल मेज को किया जब्त*।
आम जनमानस को असुविधा से बचाने तथा अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन में *कोतवाली नगर क्षेत्र के पलटन बाजार, सीएनआई चौक, तहसील चौक , डिस्पेंसरी रोड, इना मुल्ला बिल्डिंग, राजा रोड, धामावाला, घण्टाघर* में दून पुलिस द्वारा अभियान चलाते 60 से अधिक दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 40 ठेलियों, 35 रिंग, 30 बैनर बोर्ड, 22 स्टूल मेज को जब्त किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
