देहरादून में 0001 वीआईपी नंबर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अब तक का सबसे महंगा बिका
देहरादून में वीआईपी नंबरों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। हाल ही में हुई ऑनलाइन बोली में 0001 नंबर 13.77 लाख रुपये में बिका जो अब तक का सबसे महंगा नंबर है। अन्य नंबरों की भी ऊंची बोलियां लगीं जिससे यह पता चलता है कि दूनवासियों के लिए यह स्टेटस सिंबल बन गया है। 0786 नंबर का क्रेज कम हो गया है।
आलीशान घर, जबरदस्त साज-सज्जा और लग्जरी कार। दून निवासी उच्च वर्ग के लिए यह जुनून अब सिर चढ़कर बोल रहा है। इसमें भी कार का पंजीयन नंबर वीआइपी लेना दूनवासियों के लिए स्टेटस सिंबल बन चुका है। वीआइपी नंबर की चाह में दूनवासी लाखों रुपये खर्च करने से भी पीछे नहीं हट रहे।
यही वजह है कि परिवहन विभाग की अनोखे नंबरों के लिए आनलाइन बोली में इस बार 0001 नंबर ने अब तक के समस्त रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। यह नंबर 13 लाख 77 हजार रुपये में बिका। अप्रैल-2024 में एक कारोबारी ने यह नंबर आठ लाख 45 हजार रुपये में खरीदा था, जो अब तक इसकी सर्वाधिक कीमत थी। …लेकिन इस नंबर ने रविवार शाम को अपना ही रिकार्ड तोड़ डाला और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी ने बताया कि इस बार (यूके07-एचसी) सीरीज कुल 25 नंबरों की आनलाइन बोली लगाई गई। आरटीओ सैनी ने बताया कि (यूके07-एचसी) सीरीज के लिए 0001 नंबर ने अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए।
दूसरे नंबर पर इस बार भी 0009 नंबर रहा, जो तीन लाख 95 हजार रुपये में बिका। तीसरा स्थान 0007 नंबर रहा, जो तीन लाख आठ हजार रुपये में बिका। चौथे नंबर पर 0005 रहा, जो तीन लाख पांच हजार रुपये की बोली में खरीदा गया। पांचवें नंबर पर 0002 रहा, जो दो लाख 10 हजार रुपये में बिका। इसके अलावा 9999 नंबर एक लाख आठ हजार रुपये, 7777 नंबर एक लाख दो हजार रुपये, 8888 नंबर 96 हजार
रुपये, 0999 नंबर 95 हजार रुपये, 0004 नंबर 57 हजार रुपये जबकि 0011 नंबर 53 हजार रुपये में बिका है।आनलाइन बोली में 0008 नंबर 42 हजार रुपये व 5555 नंबर 40 हजार रुपये में बिका। शेष नंबर 11 हजार से 39 हजार रुपये के बीच बिके। आरटीओ ने बताया कि आवेदकों को अब बोली की रकम 30 दिन की निर्धारित समय-सीमा में जमा करानी होगी।
एक लाख रुपये है 0001 की न्यूनतम कीमत
अगर आप 0001 नंबर लेना चाहते हैं तो इसकी न्यूनतम कीमत एक लाख रुपये है, यानी आपको यह धनराशिपहले जमा करानी होगी, उसके बाद आप आनलाइन बोली में शामिल हो सकते हैं। आरटीओ ने बताया कि 0001 और 0786 नंबर ऐसे हैं, जिनकी न्यूनतम कीमत एक लाख रुपये है, जबकि शेष नंबरों की न्यूनतम कीमत 25 हजार व 10 हजार रुपये है। इस बार यह नंबर एक कारोबारी ने अपनी दो करोड़ रुपये कीमत की लग्जरी कार के लिए खरीदा है।
खत्म हुआ 0786 का क्रेज
दून में गाड़ी पर 0786 नंबर लेने का क्रेज अब खत्म होता जा रहा है। इसकी न्यूनतम कीमत भी एक लाख रुपये है, लेकिन 0001 की तरह इसका क्रेज नहीं दिख रहा। स्थिति यह है कि इस बार बोली में इस नंबर पर किसी ने भी दांव नहीं लगाया।
नए कीर्तिमान बना रहा 0001 नंबर
अप्रैल-2024 में दून के कारोबारी ने आठ लाख 45 हजार रुपये खर्च कर 0001 नंबर खरीदा था।
अगस्त-2022 में 0001 नंबर सहारनपुर के एक कारोबारी ने सात लाख 66 हजार रुपये में खरीदा था।
जून-2023 में 0001 नंबर एक कारोबारी ने यह नंबर सात लाख 39 हजार रुपये में खरीदा था।
फरवरी-2024 में 0001 नंबर एक रियल इस्टेट कारोबारी ने सात लाख 22 हजार रुपये में खरीदा था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
