हर्षबहादुर चंद, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (मूल पद खण्ड शिक्षा अधिकारी). प्रारम्भिक शिक्षा, नैनीताल द्वारा दिनांक 25 नवम्बर, 2022 को सर्किट हाउस, नैनीताल में उच्च स्तरीय बैठक में जनपद की गलत सूचना प्रस्तुत की गई कि “जनपद में कोई भी विद्यालय अध्यापक विहीन होने के कारण बंद नहीं है, जबकि खण्ड शिक्षा अधिकारी ओखलकाण्डा तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल द्वारा जनपद के कतिपय विद्यालय अध्यापक विहीन होने के कारण बंद होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।” श्री हर्षबहादुर चंद द्वारा उच्च स्तरीय बैठक में गलत तथ्य प्रस्तुत किये जाने से विभागीय छवि खराब होने के साथ ही श्री हर्षबहादुर चंद के शासकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही / उदासीनता प्रकट हुई है।
उक्त के दृष्टिगत जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा, नैनीताल का सम्पूर्ण कार्यदायित्व अग्रिम आदेशों तक गोपाल स्वरूप भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, नैनीताल द्वारा निर्वहन किया जायेगा। उक्त के कम में श्री अजय नौडियाल, अपर निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, कुमाऊँ मण्डल द्वारा श्री हर्षबहादुर चंद द्वारा गलत तथ्य प्रस्तुत किये जाने एवं बन्द विद्यालयों की बिन्दुवार स्पष्ट आख्या / अनियमितता के सम्बन्ध में स्पष्ट जांच कर आख्या दिनांक 5 दिसम्बर, 2022 तक महानिदेशालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें