बीरोंखाल में भालू ने बकरियां चरा रहे बुजुर्ग पर किया हमला, मौके पर हुई मौत
बिरगणा के गांव तोल्यूं में एक भालू ने अचानक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
कोटद्वार के बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरगणा के तोक गांव तोल्यूं में बकरी चराने के लिए गांव के नीचे गदेरे में गए एक वृद्ध की भालू के हमले में मौत हो गई। घटना रविवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। इससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में दहशत है।
ग्राम पंचायत बिरगणा के तोक गांव तोल्यूं निवासी बीरबल सिंह (79) रविवार सुबह करीब 11 बजे गांव के नीचे गदेरे में बकरियां चराने गया था। इस दौरान अचानक आ धमके भालू ने उस पर हमला कर दिया। बीरबल सिंह के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण हल्ला मचाते हुए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। शोरशराबा होने पर भालू वहां से भाग गया। भालू ने बलवीर सिंह का मुंह बुरी तरह नोच डाला था। घायल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय विधायक व मंत्री सतपाल महाराज ने इस बारे में जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान से बात की। उन्होंने पीएचसी बैजरों में ही पोस्टमार्टम करने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने व गांव में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने के लिए कहा।
गढ़वाल वन प्रभाग के थलीसैंण रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि शासन की ओर से हिंसक जंगली जानवर के हमले में मौत होने पर 6 लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में वनकर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही ग्रामीणों को अकेले जंगल आवाजाही नहीं करने की हिदायत भी दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
