धामी मंत्रिमंडल की अहम बैठक कल,कई फैसलों पर लग सकती है मुहर।
देहरादून- उत्तराखंड राज्य मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में राज्य के विभिन्न विभागों के अहम फैसलों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।
बैठक में युवा कल्याण, खेल, राजस्व, पर्यटन, शहरी विकास, शिक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, सहकारिता, गृह, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास जैसे प्रमुख विभागों के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त, कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है, जिनसे राज्य के विकास में तेजी आएगी। इस बैठक के दौरान कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें