देहरादून ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज।
प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू करने की दिशा में सरकार एक और अहम कदम उठाने जा रही है।
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के प्रावधानों का उल्लेख करने वाली नियमावली पर मुहर लग जाएगी।
इस नियमावली को इससे पहले मंत्रिमंडल की अनुमति मिलनी आवश्यक है।
प्रदेश सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग से कैबिनेट की बैठक करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था।
राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद आज यह बैठक हो रही है।
ऐसे में उम्मीद इस बात की है कि 26 जनवरी को समान नागरिक संहिता को लागू करने की घोषणा कर दी जाएगी।
इसके अलावा कैबिनेट में कुछ अन्य विषयों पर भी चर्चा संभावित है।
इसमें एक प्रमुख विषय हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने का है।
हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निजी क्षेत्र से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।
इसके अलावा नहीं हेली सेवा के संचालन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के अवसर पर प्रस्तावित दौरे, आगामी बजट और कुछ विभागों की सेवा नियमावली पर भी चर्चा हो सकती है।
कैबिनेट बैठक आज सुबह 9:30 बजे सचिवालय में बुलाई गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें