श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा समस्त जनपद, परिक्षेत्र व इकाईयों के प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आहूत कर जनपद/इकाईवार प्रचलित वृहद निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।
श्री नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम ने पुलिस महानिदेशक महोदय को स्वीकृत एवं प्रचलित वृहद निर्माण कार्यों, उनकी लागत, निर्माण की प्रगति के विषय में प्रस्तुतिकरण दिया। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा प्रचलित वृहद निर्माण कार्यों की निर्माण इकाईयों- सिंचाई विभाग, पेयजल, RWD, BRIDCUL के संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्य पूर्ण करने के संभावित समय की जानकारी भी ली गयी।
उक्त समीक्षा गोष्ठी में पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा निम्न निर्देश दिये गये–
1. समस्त जनपद प्रभारियों द्वारा जनपद, वाहिनी, इकाई में पुलिस विभाग से संबंधित भूमि का सही सीमांकन कराते हुए अभिलेखों में भी भूमि के स्वामित्व भी पुलिस विभाग के पास हो यह सुनिश्चित किया जाए।
2. भविष्य में सभी आवासीय भवनों का निर्माण G+4 के अंतर्गत किया जाए। साथ ही भवनों में पुलिस कर्मियों की सुविधा के लिए लिफ्ट भी लगायी जाए।
3. यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्यों में निर्माण एजेन्सियों द्वारा अच्छी गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जाए।
4. पुराने टाइप I के आवासों को टाइप II व टाइप III के आवासों से प्रतिस्थापित करने के संबंध में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये गये।
5. प्रगतिशील निर्माण कार्यों के लोकार्पण का कलैन्डर तैयार करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
बैठक में श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, श्री ए0पी0 अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, श्री विम्मी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, श्री सेंथिल अब्दई कृष्ण राज. एस, पुलिस उप महानिरीक्षक,प्रो0/मार्ड0, सहित विभिन्न निर्माण इकाईयों के अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें