— एसडीआरएफ ,एनडीआरएफ और सेना रेस्क्यू कार्य में जुटी
– उत्तराखंड में पिछले 7 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है_ गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में बारिश के कारण 150 से ज्यादा सड़के बंद है कई इलाकों में बिजली की सप्लाई ठप है जबकि भारी बारिश के चलते चार धाम यात्रा मार्ग भी कई जगह अवरुद्ध हुआ है बद्रीनाथ और केदारनाथ मार्ग कई जगह से बंद है जिसको देखते हुए चार धाम यात्रा को भी रोकना पड़ा है_ मौसम विभाग ने अगले 10 जुलाई तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है जिसको देखते हुए सभी रेस्क्यू टीमों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं__
— उत्तराखंड में बारिश ने ऐसी तबाही मचाई है कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पानी ही अपनी नजर आ रहा है सबसे ज्यादा नुकसान कुमाऊं मंडल में है जहां टनकपुर के शारदा बैराज से 3 लाख 17 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के कारण पिथौरागढ़, चंपावत और उधमसिंह नगर के निचले इलाकों में पानी लोगों के घरों में घुस गया है जहां सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम में लोगों को सुरक्षित स्थानों तक रेस्क्यू करने में जुटी हुई है__
वही लाल कुआं में ट्रैक पर पानी आ जाने की वजह से हल्द्वानी और काठगोदाम से चलने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द किया गया है_ पूरे प्रदेश की बात की जाए तो बारिश के कारण 150 से ज्यादा सड़के बंद है चार धाम यात्रा को भी खराब मौसम की वजह से रोकना पड़ा है जबकि नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है__ मौसम विभाग ने मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है जिसको देखते हुए प्रशासन की सभी टीमों को अलर्ट पर रखा गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुमाऊं कमिश्नर और चंपावत, उधम सिंह नगर के जिला अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं
— भारी बारिश के चलते जिन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं वहां एसडीआरएफ एनडीआरएफ के साथ-साथ सेना भी लोगों को रेस्क्यू कर रही है_ अब तक 200 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है चंपावत और उधम सिंह नगर में पांच टीम में रिस्क कार्यों में जुटी हुई है जबकि चार अन्य टीमों को बैकअप के तौर पर रखा गया है इसके अलावा पूरे प्रदेश में 42 एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर है कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा का कहना है कि प्रदेश के इलाकों में हालत खराब है वहां राहत और बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ की टीमें एनडीआरएफ और सेना के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है जबकि जिन टीमों को प्रदेश में तैनात किया गया है उसके अलावा भी बैकअप के लिए फोर्स को तैयार किया गया है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें