ग्रैप-3 का असर, देहरादून से दिल्ली जाने वाली बीएस-3 व बीएस-4 रोडवेज बसों का संचालन ठप
उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के लिए दिल्ली के रास्ते एक बार फिर से बंद हो गए। लगातार तीसरी बार दिल्ली के रूट पर रोडवेज की बसों का संचालन रुकने से यात्रियों की तो परेशानी बढ़ी ही है, साथ ऐसे चालकों-परिचालकों की भी चिंता बढ़ रही है
दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-3 की पॉलिसी लागू कर दी है। इसके बाद से उत्तराखंड परिवहन निगम की बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की 194 साधारण और 27 वॉल्वो बसों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया है। पिछले दो महीने में यह तीसरी बार होगा जब दिल्ली में ग्रैप पॉलिसी लागू की गई है। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।
उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के लिए दिल्ली के रास्ते एक बार फिर से बंद हो गए। लगातार तीसरी बार दिल्ली के रूट पर रोडवेज की बसों का संचालन रुकने से यात्रियों की तो परेशानी बढ़ी ही है, साथ ऐसे चालकों-परिचालकों की भी चिंता बढ़ रही है, जो संविदा और विशेष श्रेणी के हैं। इन चालकों को निगम किलोमीटर के हिसाब से वेतन देता है। संचालन ठप होने से इन चालकों-परिचालकों को घर बैठना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों से दिल्ली जा रहे यात्री
दिल्ली के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बड़ी संख्या में बसों का संचालन बंद होने से यात्रियों को उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों का किराया उत्तराखंड की बसों से अधिक है। इसके अलावा इस रूट पर चलने वाली निजी बसों के ऑपरेटर भी यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं।
दिल्ली में फिर से ग्रैप-3 की पॉलिसी लागू हो गई है। ऐसे में दिल्ली रूट पर संचालित परिवहन निगम की बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की बसों का संचालन रोकना पड़ा है। अग्रिम निर्णय तक बसों का संचालन बंद रहेगा।
-सुरेश सिंह चौहान, मंडली महाप्रबंधक, देहरादून
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें