पंजाब में किसान आंदोलन का असर, देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस सात जनवरी तक रद्द, DLS का नंबर बदला
किसानों की ओर से पटरियां ब्लॉक करने की चेतावनी देने के बाद देहरादून से अमृतसर जाने वाली ट्रेन सात दिनों के लिए रद्द कर दी गई है।
देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस दो से आठ जनवरी तक रद्द रहेगी। ऐसे में अमृतसर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। इसको लेकर बुधवार को उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल की ओर से आदेश जारी किया गया है।
पंजाब में चल रहे किसानों के आंदोलन का खासा असर देहरादून से पंजाब जाने वाली ट्रेन पर भी पड़ रहा है। किसानों की ओर से पटरियां ब्लॉक करने की चेतावनी देने के बाद देहरादून से अमृतसर जाने वाली ट्रेन सात दिनों के लिए रद्द कर दी गई है।
ऐसे में अमृतसर से देहरादून आने वाली ट्रेन दो से सात जनवरी और दून से अमृतसर जाने वाले ट्रेन तीन से आठ जनवरी तक रद्द रहेगी। देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर में इसको लेकर वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक मुरादाबाद मंडल की ओर से अधिकारिक सूचना जारी की गई है।
डीएलएस पैसेंजर ट्रेन का नंबर बदला
देहरादून-लक्सर-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन का एक जनवरी से नंबर बदल दिया गया है। कोविड के बाद इसको स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया गया था। तबसे यह ट्रेन जीरो नंबर के साथ संचालित की जा रही थी। अब देहरादून से सहारनपुर जाने वाले ट्रेन का नंबर 54342 निर्धारित किया गया है। जबकि, सहारनपुर से देहरादून आने वाली ट्रेन का नंबर 54342 तय किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें