*नशा तस्करों पर दून पुलिस का कडा प्रहार।*
*अवैध शराब/मादक पदार्थाे की तस्करी में लिप्त अभियुक्ता की लाखों रुपये कीमत की अवैध सम्पत्ति को किया कुर्क।*
*अभियुक्ता के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार से अर्जित की गई अवैध संपत्ति को कुर्क करने के आदेश प्राप्त किए थे।*
*ऋषिकेश पुलिस द्वारा राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर की गई कार्यवाही*
*कोतवाली ऋषिकेश*
नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के सम्बन्ध में एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर कोतवाली ऋषिकेश में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में नामजद अभियुक्ता रेखा साहनी पत्नी सुरेन्द्र साहनी निवासी: चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून जो लम्बे समय से ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध शराब तथा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थी, पुलिस द्वारा अभियुक्ता की श्यामपुर ऋषिकेश में अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति लगभग 13 लाख रू0 मूल्य के मकान को चिन्हित किया गया था। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित करते हुए अभियुक्ता के विरूद्ध प्रभावी पैरवी करते हुए जिलाधिकारी देहरादून से उक्त अवैध सम्पत्ति के कुर्की के आदेश प्राप्त किये गये थे।
आज दिनांक: 11-12-2024 को नायब तहसीलदार ऋषिकेश व कोतवाली ऋषिकेश/ रायवाला की सयुक्त टीम द्वारा अभियुक्ता रेखा साहनी की श्यामपुर ऋषिकेश मंे अवैध रूप से अर्जित उक्त सम्पत्ति को कुर्क करते हुए सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
*कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरण:*
मौजा श्यामपुर तहसील ऋषिकेश में 57 वर्ग गज की अचल सम्पत्ति (दो कमरे किचन बरामदा व लैट्रीन बाथरूम)
*विवरण अभियुक्ता:-*
रेखा साहनी पत्नी सुरेन्द्र साहनी निवासी न्यू त्रिवेणी कालोनी, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र -37 वर्ष
*आपराधिक इतिहास:-*
01: मु0अ0सं0: 104/19 धारा: 60(i)(a) आबकारी अधिनियम कोतवाली ऋषिकेश।
02 : मु0अ0सं0: 302/19 धारा: 60(i)(a) आबकारी अधिनियम कोतवाली ऋषिकेश।
03: मु0अ0सं0: 301/21 धारा: 323, 504, 506 भादवि कोतवाली ऋषिकेश।
04: मु0अ0सं0: 482/21 धारा: 8/21 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
05: मु0अ0सं0: 572/21 धारा: 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
06: मु0अ0सं0: 161/22 धारा: 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
07: मु0अ0सं0: 173/22 धारा: 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
08: मु0अ0सं0: 38/23 धारा: 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
09: मु0अ0सं0: 463/23 धारा: 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
10: मु0अ0सं0: 727/22 धारा: 8/21 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
11: मु0अ0सं0: 382/23 धारा: 323, 504, 506 भादवि कोतवाली ऋषिकेश।
12: मु0अ0सं0: 73/24 धारा: 29 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
13: मु0अ0सं0: 199/24 धारा: 8/21 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
14: मु0अ0सं0: 355/24 धारा: 26 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
15: मु0अ0सं0: 388/24 धारा: 8/21 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
*पुलिस/राजस्व टीम :-*
1-नायब तहसील ऋषिकेश मय टीम
2-प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश
3-प्रभारी निरीक्षक रायवाला
4-व0उ0नि0 ऋषिकेश मय फोर्स
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें