घोसी गली (पल्टन बाजार) देहरादून स्थित नजूल भूखण्ड संख्या-161 स्थित-घोसी गली, देहरादून से अवैध फड बाजार को हटाये जाने के सम्बन्ध में।
कृपया उपरोक्त विषय के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि प्रश्नगत सम्पत्ति संख्या-52/1, घोसी गली, देहरादून पर श्री नितिन गुप्ता पुत्र स्व० श्री हरीश गुप्ता द्वारा बार-बार आदेश दिये जाने के बावजूद, प्रश्नगत स्थल का स्वामित्व सिद्ध हुए बिना अवैध रूप से फड बाजार संचालित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल, देहरादून द्वारा बार-बार अनुरोध किये जाने पर पूर्व में नगर मजिस्ट्रेट, देहरादून द्वारा अपने पत्र संख्या- 200/ रीडर/न०म०जि०/जांच/ 2023-2024 दिनांक 14-5-2024 के द्वारा प्रश्नगत स्थल पर लगाये जाने वाले फड बाजार को हटाये जाने हेतु तहसीलदार (सदर) देहरादून को मजिस्ट्रेट अधिकारी नामित किया गया था।
जिस कम में तहसीलदार (सदर) देहरादून की अध्यक्षता में नगर निगम, देहरादून एंव मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण एंव पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त फड बाजार को दिनांक 21-5-2024 में हटा दिया गया था। इसके पश्चात श्री नितिन गुप्ता द्वारा प्रश्नगत स्थल पर पुनः फड बाजार लगाये जाने पर प्राधिकरण द्वारा अपने पत्र संख्या- को निर्देश दिये
जाने हेतु नगर आयुक्त, नगर कमशः 2
1305/नजूल/2024 दिनांक 01-7-2024 के द्वारा प्रश्नगत स्थल से फड बाजार हटाते हुए भविष्य में फड बाजार संचालित न हो, के
निगम, देहरादून को सूचित किया गया तथा उसकी प्रतियां जिला प्रशासन एंव पुलिस विभाग को प्रेषित की गयी ।
उक्त के सम्बन्ध में वर्तमान में पुनः शिकायत प्राप्त हुई है कि प्रश्नगत स्थल पर पुनः फड बाजार संचालित किया जा रहा है। अतः प्रश्नगंत स्थल पर लगाये गये अवैध फड बाजार को दिनांक 30-8-2024 को पूर्वान्ह 12-00 बजे हटाने की कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें एंव अवैध फड संचालक द्वारा भविष्य में स्थल पर फड बाजार संचालित न हो सके, इस के लिए कठोर कार्यवाही करें ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें