आईजी गढ़वाल ने लगाई क्लास, अब जिले के सभी थाना प्रभारियों के प्रोफाइल का होगा ऑडिट
एसओ राजपुर शैंकी कुमार की गाड़ी से राजपुर क्षेत्र में बुधवार रात कई गाड़ियों को टक्कर लगी थी। इसमें गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं थीं और कुछ लोग चोटिल हुए थे। एसएसपी ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया और रात में ही शैंकी कुमार को निलंबित कर दिया।
एसओ राजपुर शैंकी कुमार के कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद जिले में नई व्यवस्था को जन्म दिया गया है। आईजी गढ़वाल ने अब सभी थाना प्रभारियों के प्रोफाइल का ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि एसओ या एसएचओ थाने की जिम्मेदारी संभालने लायक हैं या नहीं। इसके अलावा राजपुर थाना प्रभारी के रूप में एसआई दीपक धारीवाल को भी वापस कर दिया गया। अब नए थाना प्रभारी के लिए तीन नामों का पैनल बनाने के निर्देश आईजी ने दिए हैं। इस व्यवस्था से आने वाले समय में क्या बदलाव होगा यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस व्यवस्था की विभाग में चर्चाएं जोरों पर हैं।
एसओ राजपुर शैंकी कुमार की गाड़ी से राजपुर क्षेत्र में बुधवार रात कई गाड़ियों को टक्कर लगी थी। इसमें गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं थीं और कुछ लोग चोटिल हुए थे। एसएसपी ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया और रात में ही शैंकी कुमार को निलंबित कर दिया। इसके बाद शैंकी कुमार के खिलाफ राजपुर थाने में ही मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। इस मामले में अब जांच चल रही है। एसएसपी ने देर रात ही एसओ कालसी दीपक धारीवाल को तत्काल प्रभाव से राजपुर थाने का चार्ज दिया था। जबकि, उनके स्थान पर एसआई संदीप कुमार को भेजा था। अभी सब कुछ सामान्य नहीं हुआ था कि बृहस्पतिवार सुबह आईजी गढ़वाल एसएसपी कार्यालय पहुंच गए और जानकारी ली।
सभी एसओ-एसएचओ की लगाई क्लास
आईजी गढ़वाल ने जिले के सभी एसओ-एसएचओ की क्लास लगाई। एक-एक कर सभी का परिचय लिया। एसओ राजपुर (बुधवार रात बनाए गए) दीपक धारीवाल का नंबर आया तो उन्होंने अपना परिचय राजपुर एसओ के रूप में दिया। इस पर आईजी ने कहा कि तुम अभी कालसी ही रहोगे। बारी रात में ही एसओ कालसी बनाए गए संदीप कुमार की आई तो उन्हें भी पुरानी स्थिति में ही लौटने को कहा गया। उनसे कहा गया कि अभी कुछ नहीं बदला है। इन सब बातों को सुनकर वहां बैठे सभी अधिकारी भौंचक्के रह गए। ऐसा पहली बार हुआ था कि रात में एसएसपी के आदेशों को सुबह बदलने की बात हो रही थी। इसके पीछे वजह क्या रही इसके बारे में भी तमाम चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।
प्रोफाइल में किन-किन बातों का होगा ऑडिट
ऐसा भी पहली बार हो रहा है कि मौजूदा एसओ-एसएचओ की प्रोफाइलिंग की बात कही जा रही है। इसके लिए आईजी ने बताया कि मौजूदा इन अधिकारियों के प्रोफाइल के ऑडिट के लिए पुलिस मुख्यालय से आग्रह कर डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर को दी गई है। प्रोफाइलिंग में देखा जाएगा कि थाना प्रभारी क्राइम कंट्रोल में कैसा है, जनता के साथ उसका व्यवहार कैसा है, उसके खिलाफ ऊपर के स्तर पर शिकायतें हैं या नहीं। प्रमुख मुकदमों में विवेचना सही है या नहीं। इसके बाद ही तय किया जाएगा कि मौजूदा थाना प्रभारी इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए कितने उपयुक्त हैं। फिलहाल एसओ राजपुर के पद के लिए तीन नामों का पैनल मांगा है। इन्हीं में से तय किया जाएगा कि एसओ कौन होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
