गलत पार्क किया है वाहन तो सवाधान, अब ड्रोन से भी कट रहे चालान यदि आप वाहन को इधर-उधर खड़ा छोड़ देते हैं तो सावधान हो जाएं। अब ट्रैफिक सिग्नलों पर लगे कैमरे ही नहीं बल्कि आसमान से भी फोटो खिंच सकता है।
शहर में अब ड्रोन भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर फोटो खींच रहे हैं। इनके आधार पर 10 दिनों के भीतर 80 से ज्यादा चालान किए जा चुके हैं। फिलहाल, ज्यादातर चालान नो पार्किंग में ही किए जा रहे हैं। भविष्य में अन्य उल्लंघन पर भी कार्रवाई होगी।दरअसल, अभी तक ट्रैफिक पुलिस, सीपीयू और ट्रैफिक सिग्नलों पर लगे कैमरों से ही चालान काटने की व्यवस्था है। अब ड्रोन भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रख रहे हैं।
अभी तक ड्रोन का इस्तेमाल केवल ट्रैफिक का दबाव देखने में ही काम किया जाता था। जिन क्षेत्रों में यातायात दबाव अधिक होता है, वहां से रूट डायवर्ट कर दिया जाता है। इसके अलावा एप पर भी इसकी लाइव जानकारी दी जाती है। लेकिन, अब इसके जरिये चालान भी काटे जा रहे हैं
राजधानी के आसमान में दो ड्रोन उड़ा रही यातायात पुलिस
इसके लिए यातायात पुलिस ने एक अपना और एक प्राइवेट वेंडर के साथ करार किया है। इन दोनों ड्रोन को दिन में तीन बार राजधानी के आसमान में उड़ाया जाता है। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि राजपुर रोड, रिस्पना क्षेत्र, कांवली रोड, आदि क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। फिलहाल, नो पार्किंग के उल्लंघन के चालान काटे जा रहे हैं।
ऐसे कट रहे चालान
ड्रोन उड़ाते वक्त कंट्रोलर इससे नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के फोटो खींचता है। इसके बाद इन फोटो को ट्रैफिक कंट्रोल रूम में भेजा जाता है। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उल्लंघन का चालान किया जाता है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि इन ड्रोन में अत्याधुनिक कैमरे लगे हुए हैं। इनके जरिये 10 दिनों के भीतर 80 से ज्यादा चालान कर दिए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें