आप भी ले रहे हैं सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ तो ध्यान रखनी होगी ये बात, उत्तराखंड में किया जा रहा सत्यापन
Ayushman Cards Verification उत्तराखंड में आयुष्मान कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है ताकि दोहरी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने वालों की पहचान की जा सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। बैठक में बताया गया कि राज्य में कई व्यक्तियों ने अन्य योजना के कार्ड के साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाए हुए हैं। इनमें राज्य कर्मचारी बीमा योजना के सबसे अधिक व्यक्ति हैं।
प्रदेश में स्वास्थ्य संबंधी दोहरी योजनाओं का लाभ लेने वाले व्यक्तियों को चिह्नित करने के लिए आयुष्मान कार्ड का सत्यापन किया जाएगा। उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पात्र व्यक्ति ही आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में अपात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में आ रही शिकायतों की जानकारी ली।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में कई व्यक्तियों ने अन्य योजना के कार्ड के साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाए हुए हैं। इनमें राज्य कर्मचारी बीमा योजना के सबसे अधिक व्यक्ति हैं। नियमानुसार कोई एक ही योजना का लाभ ले सकता है। इसलिए ऐसे व्यक्तियों का चिह्नीकरण किया जाएगा।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य
बैठक में दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के उत्तराखंड आकर आयुष्मान कार्ड बनाने की बात भी सामने आई। बताया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य किया गया है। जो भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, वे राशन कार्ड के आधार पर बनाए जाते हैं। ऐसे में यदि कोई गलत तरीके से राशन कार्ड बना रहा है, तो उसका भी आयुष्मान कार्ड बन रहा है।
राशन कार्ड का भी सत्यापन अभियान चलाया जाए
मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए कि इस प्रकार के प्रकरणों के लिए राशन कार्ड का भी सत्यापन अभियान चलाया जाए। उद्देश्य यह कि इस योजना का दुरुपयोग न हो और पात्र व्यक्तियों को ही इस योजना का लाभ मिल सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें