Loksabha चुनाव 2024 के बाद देश में नई सरकार का गठन हो चुका है। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं। इसके साथ ही कुल 72 नेताओं व सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली है।
सोमवार 10 जून को इन सभी मंत्रियों को इनके मंत्रालय का प्रभार सौंप दिया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने पास कई जरूरी मंत्रालय रखे हुए हैं। आइए देखते हैं पीएम मोदी के पास के मंत्रालयों की लिस्ट।
पीएम मोदी के पास ये जरूरी मंत्रालय
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई कैबिनेट के मुखिया तो है हीं। इसके साथ ही उन्होंने अपने पास भी कई मंत्रालय रखे हैं। पीएम मोदी के पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग का प्रभार है। इसके अलावा सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और अन्य सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं किये गये हैं, उनकी भी जिम्मेदारी पीएम मोदी के ही पास है।
कितने हैं कुल मंत्री?
प्रधानमंत्री के लिए अपने तीसरे कार्यकाल के 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्यमंत्री शामिल बनाए हैं। 43 मंत्री ऐसे हैं जो कम से कम तीन बार सांसद रह चुके हैं। 39 मंत्री ऐसे हैं जो मोदी सरकार में पहले भी काम कर चुके हैं। 6 मंत्री ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री रह चुके
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें