आई लव महादेव पोस्ट करने पर युवक की पिटाई, हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं का कोतवाली में प्रदर्शन
युवक ने सोशल मीडिया पर आई लव महादेव पोस्ट डाल दी। यह पोस्ट विशेष समुदाय के कुछ युवकों को नागवार गुजरी। उन्होंने युवक को घेरकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
हिंदू रक्षा दल के एक युवक की ओर से सोशल मीडिया पर आई लव महादेव पोस्ट डालने पर दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने जमकर धुनाई कर दी। इससे आक्रोशित हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली परिसर में नारेबाजी की। पुलिस से आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग की। गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
घटना मंगलवार 30 सितंबर शाम की है। जानकारी के मुताबिक हिंदू रक्षा दल के एक युवक ने सोशल मीडिया पर आई लव महादेव पोस्ट डाल दी। यह पोस्ट विशेष समुदाय के कुछ युवकों को नागवार गुजरी। उन्होंने युवक को सोशल मीडिया से पोस्ट हटाने की बात की। पोस्ट नहीं हटाने पर मामले ने तूल पकड़ लिया। जब घटना घटित हुई उस समय युवक देहरादून रोड स्थित एक गैराज में काम कर रहा था। दूसरे समुदाय के युवकों ने उसे घेरकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। युवक के सिर पर गंभीर चोट लग गई, जिससे वह बेहोश हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायल युवक की ओर से इस संबंध में कोतवाली में शिकायत दर्ज की गई है।
आरोप है कि पुलिस कि ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।बुधवार शाम को इस मामले से नाराज हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपित युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
इस दौरान हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
