हरिद्वार में दर्दनाक हादसा…ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी की मौत, चालक फरार
हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर मैक्सवेल अस्पताल के सामने दर्दनाक हादसा हो गया। रुड़की की ओर जा रहे बाइक सवार दंपती को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर मैक्सवेल अस्पताल के सामने दर्दनाक हादसा हो गया। रुड़की की ओर जा रहे बाइक सवार दंपती को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई
इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब पांच बजे ज्वालापुर से रुड़की की ओर जा रहे दीपक सिंह (36वर्ष) पत्नी कमलेश (34वर्ष) निवासी आर्य नगर लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर की मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। कहा कि चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। लिखित तहरीर आने पर आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
