ग्राम धराली क्षेत्र में घटित प्राकृतिक आपदा के सम्बन्ध में संक्षिप्त विवरण।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक प्राप्त निर्देशों के क्रम में कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 05.08.2025 को स्थान धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में घटित प्राकृतिक आपदा के कारण धराली एवं हर्षिल में व्यापक क्षति के साथ-साथ गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ, पेयजल विद्युत व्यवस्था, दूरसंचार व्यवस्था बाधित हुयी। उक्त घटित प्राकृतिक आपदा के कारण निम्न कार्यवाही की गयी है-


1. धराली में आपदा घटित होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा सभी सम्बन्धित खोज-बचाव दलों एवं विभागों को सूचित कर घटना स्थल हेतु रवाना होने के निर्देश दिये गये। तपश्चात जिलाधिकारी महोदय कन्ट्रोल रूम में बैठक आहूत कर पुलिस अधीक्षक समस्त टीम के साथ घटना स्थल के लिये रवाना हुये। इसके अतिरिक्त आयुक्त गढ़वाल मण्डल, कमाण्डेट, एस०डी०आर०एफ०, पुलिस आई०जी० गढ़वाल एवं राज्य एवं जनपद के विभागीय अधिकारी / कर्मचारी, 14 रा० राईफल्स हर्षिल, सेना, आई०टी०बी०पी०, एस०डी०आर०एफ०, एन०डी०आर०एफ०, तथा राज्य व केन्द्र की अन्य एजेसियों एवं संस्थानों के माध्यम से 1000 से अधिक राहत-बचाव अधिकारी / कार्मिकों के सहयोग से राहत-बचाव कार्य पैदल मार्ग, सड़क मार्ग एवं वायु मार्ग के माध्यम से संचालित किया गया।
राहत-बचाव अभियान के दौरान युकाडा एवं वायु सेना के हैलीकॉप्टरों द्वारा कुल 634 शॉटी के माध्यम से 1386 स्थानीय व्यक्तियों एवं यात्रियों को घटना स्थल से मातली चिन्यालीसौड हैलीपैड तक सुरक्षित पहुँचाया गया। इसके उपरान्त यात्रियों को वाहनों की व्यवस्था कर उनके गन्तव्य हेतु भेजा गया। राहत-बचाव अभियान के दौरान प्रभावितों को समुदायिक कीचन (धराली, हर्षिल, उत्तरकाशी /मातली / चिन्यालीसौड) आदि स्थानों में निरन्तर गतिमान रहा। जिसमें यात्रियों / प्रभावितों आदि की निःशुल्क भोजन व्यवस्था की गयी। प्रभावितों को खाद्यान्न किट एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं अन्य व्यक्तिगत हाईजीन किट व अन्य आवश्यक दैनिक उपभोग की वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से वितरित की गयी। इसके अतिरिक्त प्रभावितों को कम्बल, टेंट, गद्दे, कपड़े / बर्तन आदि, दैनिक आवश्यक अन्य सामग्री (सोलर लालटेन, रसोई गैस टार्च, गमबूट) इत्यादि की निःशुल्क उपलब्ध कराया गया।
2. धराली आपदा से लापता लोगों की संख्या 52 है तथा मृतकों की संख्या-04 है। घटना के प्रारम्भिक सूचना के अनुसार 69 व्यक्ति लापता / मृतक रिपोर्ट किये गये थे। जिसे 01 स्थानीय व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ, 04 नेपाली मजदूर पौड़ी गढ़वाल में लापता के रूप में दर्ज होना तथा 07 नेपाली मजदूर नेपाल प्रशासन के सम्पर्क में सुरक्षित होना अवगत कराया गया, 01 नेपाली मजूदर का नाम सूची में दो बार दर्ज था, 03 सेना के जवानों के शवों का डी०एन०एन० सेम्पलिंग मिलान होना, इसी सूची में दिनांक 11.08.2025 को डबरानी के पास अवरूद्ध सड़क मार्ग खोलने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त पोकलेण्ड मशीन में ऑपरेटर सम्मिलित है। (विवरण-संलग्न) सक्षम स्तर से प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर लापता लोगों की सूची अद्यतन किया गया है। इसके अतिरिक्त किसी अन्य के मृतक / लापता होने की सूचना आतिथि तक इस कार्यालय में प्राप्त नहीं हुयी है। यदि कोई सूचना/जानकारी प्राप्त होती है तो नियमानुसार जांच करवाते हुये गुणदोष के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





