अपनी सा मांगों को लेकर संविदा और बेरोजगार महासंघ द्वारा लगातार धरना दिया जा रहा है ऐसे में संघ के अनुसार आज धरने के नवे दिन संविदा एवं बेरोजगार महासंघ द्वारा एकता विहार देहरादून में अपनी शासनादेश के लिए धरना दिया गया । प्रदेश अध्यक्ष हरि कृष्ण ने कहा जब तक हमारी मांग नहीं मान जाती सरकार तब तक हमारा धरना चलता रहेगा हमारा एक ही मूल मंत्र है हमारा शासनादेश लाओ की नीति के तहत हम लगातार अपनी आवाज आंदोलन की माध्यम से उठाते रहेंगे।
और हम सरकार से आप के माध्यम से विनम्र निवेदन करते जी आप हमारी मांग जल्दी से जल्दी पूरी कर दे ताकि हम अपने अपने कार्यस्थल पर चले जाए ताकि पहाड़ों मे तथा मैदानो की स्वस्थय व्यवस्था सुचारु से चल सके आज धरने स्थल पर,प्रवीन रावत, पुष्कर, अलका, नीतू, मोनिका, विकास, अजीत देवेंद्र ,शैलेश, राही, संजू भगवत हिमांशु अमिता धीमान गदीप ,अरविंद, प्रीतम बंदना हीरा देवी, पूजा, रवि रावत ,अनुपम आदि बहुत लोग उपस्थित रहे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
