कितना भयावह था वह मंजर: दो बेटियों की मौत से गांव में पसरा मातम, एक बच्चा अभी भी लापता; जांच की मांग की
खटीमा के सीमांत गांव रघुलिया और विजयपुर पकड़िया से शुक्रवार को पूर्णागिरि माता के मंदिर के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन टनकपुर के किरौड़ा नाले में बहने से एक युवती व एक किशोरी की मौत हो गई।
खटीमा के सीमांत गांव रघुलिया और विजयपुर पकड़िया से शुक्रवार को पूर्णागिरि माता के मंदिर के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन टनकपुर के किरौड़ा नाले में बहने से एक युवती व एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि एक बालक अभी भी लापता है।
शुक्रवार देर शाम दोनों का शव गांव पहुंरा तो मातम पसर गया। शु्क्रवार सुबह खटीमा के रघुलिया निवासी सोनी कौर (24) पुत्री मक्खन सिंह, पवनदीप कौर (17) पुत्री गुरमीत सिंह, अमनदीप कौर (15) पुत्री गुरमीत, पकड़िया निवासी सीमा (15) पुत्री सुखविंदर सिंह, मंगल सिंह (9) पुत्र सुखविंदर सिंह, बलविंदर कौर (14) पुत्री सुखविंदर सिंह को चालक वार्ड तीन टनकपुर निवासी उवैश मैक्स वाहन से पूर्णागिरि मंदिर ले जा रहा था। रास्ते में खेतखेड़ा निवासी गीता कठैत (12) पुत्री अमर सिंह, चंद्र सिंह (58) पुत्र प्रह्लाद सिंह को भी वाहन में बैठाया। तेज बारिश के कारण किरौड नाला उफान पर था। तेज बहाव के चलते मैक्स में सवार सभी लोग बह गए। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को बाहर निकाला लेकिन मंगल और सोनी कौर बह गए।
दोपहर बाद सोनी का शव शारदा बैराज बनबसा में मिला। मंगल की तलाश जारी है। जबकि बलविंदर कौर की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम दोनों का शवों लेकर परिजन रघुलिया-पकड़िया गांव पहुंचे। यहां रघुलिया के ग्राम प्रधान गुरमेज सिंह ने मामले की जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि सभी लोग रघुलिया पकड़िया गांव के व एक ही परिवार से हैं।
श्रद्धालुओं का वाहन बहने की सूचना पर टनकपुर पहुंचे एसडीएम
लोगों का वाहन किरौड़ा नाले में बहने की सूचना पर एसडीएम रवींद्र बिष्ट टनकपुर पहुंच गए जहां वह रेस्क्यू अभियान में शामिल हुए और अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल जाना। वाहन में चालक समेत कुल नौ लोग शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें