प्यार की खौफनाक सजा: शादीशुदा प्रेमिका नहीं करने दे रही थी शादी, प्रेमी ने ड्रग सप्लायर संग मिलकर कर दी हत्या
18 अक्तूबर को श्यामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीवाली के पास हाईवे किनारे एक महिला का जला हुआ शव मिला था। आज पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया।
श्यामपुर थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे अधजली हालत में मिली महिला की लाश की गुत्थी को हरिद्वार पुलिस और सीआईयू (क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट) की टीम ने आखिरकार सुलझा लिया है। महिला की पहचान काशीपुर निवासी सीमा खातून के रूप में हुई है। सीमा शादीशुदा थी और ट्रक चालक सलमान से प्रेम करती थी और उसे कहीं और शादी नहीं करने देना चाहती थी। इसी के चलते दोनों में विवाद हुआ और सलमान ने अपनी महिला सहयोगी मेहरुन्निशा के साथ मिलकर चुन्नी से गला कसकर सीमा की हत्या करने के बाद शव की पहचान छिपाने के लिए डीजल डालकर जला दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शुक्रवार को एसपी (अपराध) जितेंद्र मेहरा ने मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया 18 अक्तूबर को श्यामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीवाली के पास हाईवे किनारे एक महिला का जला हुआ शव मिला था। केवल पैरों और बायां हाथ कलाई से नीचे का हिस्सा ही जलने से बचा था। एसएसआई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच के लिए सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के पर्यवेक्षण में पुलिस और सीआईयू की पांच टीमों का गठन किया गया।
टीमों ने करीब 400 वाहनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और एएनपीआर कैमरों की मदद से एक सफेद कंटेनर ट्रक की पहचान की। जांच करते-करते टीम उधमसिंह नगर पहुंची जहां सीमा खातून की गुमशुदगी दर्ज थी। यहां सीमा के परिजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में सामने आया कि सीमा को आखिरी बार मेहरुन्निशा (53), निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर के साथ देखा गया था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने पूरी कहानी उगल दी।
एसपी जितेंद्र मेहरा ने बताया कि ड्रग सप्लायर मेहरुन्निशा को शक था कि सीमा ने उसके बेटे को एनडीपीएस मामले में मुखबिरी कर जेल भिजवाया है इसलिए वह सीमा से रंजिश रखती थी। वहीं सलमान और सीमा के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन सलमान किसी और से विवाह करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा होता था। 17 अक्तूबर की शाम मेहरुन्निशा सीमा को लेकर सलमान के ट्रक में पहुंची। यहां फिर से सीमा और सलमान के बीच झगड़ा हुआ।
इसी दौरान सलमान ने सीमा के गले में पड़ी चुन्नी को कस दिया। मेहरुन्निशा ने सीमा के हाथ पकड़े। सीमा की मौत होने के बाद दोनों ने शव की पहचान मिटाने की योजना बनाई। सलमान शव को ट्रक में लेकर निकला और कुंडा में मेहरुन्निशा को उतार दिया। रात में श्यामपुर पहुंचकर उसने शव को खाली प्लॉट में फेंका, डीजल डालकर आग लगा दी और देहरादून की ओर निकल गया
23 अक्तूबर की रात श्यामपुर क्षेत्र से सीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट और एसओ श्यामपुर मनोज शर्मा की टीम ने आरोपी सलमान (40), निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर को रसियाबड़ के पास से गिरफ्तार किया। सलमान के पास से घटना में प्रयुक्त ट्रक और डीजल का जरीकेन भी बरामद हुआ। आरोपी महिला मेहरुन्निशा को पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। सीओ शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





