हरिद्वार की सड़कों पर स्टंटबाज़ों की गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी,भेल क्षेत्र में चलती कार से झूमते और झांकते युवकों की हरकतों पर पुलिस ने शिंकजा कसा लिया है।
वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई रानीपुर पुलिस ने कार को किया सीज़ और युवकों पर की सख़्त कार्रवाई की हैं।हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर बेखौफ स्टंटबाज़ों पर नकेल कस दी है।
भेल क्षेत्र में चलती कार से बाहर लटकते, खिड़कियों से झांकते और झूमते युवकों का वीडियो सामने आया, जिसमें ये युवक ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाते दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार को कब्जे में लिया और युवकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की।-
पंकज गैरोला एसपी सिटी ने बताया कि यह मामला “ड्रिंक एंड ड्राइव” तहत कार्यवाही की गई है।युवकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते हुए भविष्य में इस तरह की हरकत न दोहराने की सख़्त चेतावनी दी गई है।हरिद्वार पुलिस का साफ़ संदेश है,सड़कों पर स्टंट नहीं, सिर्फ़ नियमों का सम्मान चलेगा। उहोंने कहा कि स्कूल में जा कर छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाती है। हरिद्वार पुलिस की निगरानी में लगातार चल रही चेकिंग के दौरान अब तक कई वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
