*जश्न की आड में हुडदंग नहीं होगा बर्दाश्त, हवालात में कटेगी रात*
*नव वर्ष के दृष्टिगत अलर्ट मोड पर दून पुलिस*
*नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा नव वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटकों के जनपद में आगमन के दृष्टिगत नगर व देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान*
*जनपद की सीमाओ/आंतरिक मार्गो में सभी वाहन चालकों की एल्कोमीटर के माध्यम से पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग*

*सुरक्षा की दृष्टि से सभी पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस बल को किया गया है तैनात*
*एसएसपी देहरादून द्वारा लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को दिये जा रहे हैं निर्देश।*
नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा आगामी नव वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटकों के देहरादून आगमन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा जनपद की सीमाओं/ आंतरिक मार्गो पर वाहन चालकों की एल्कोमीटर के माध्यम से सघन चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है, इसके अतिरिक्त जनपद के सभी पर्यटक स्थलों पर भी पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या पुलिस बल को नियुक्त किया गया है।
नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा नव वर्ष के जश्न के दौरान पुलिस द्वारा सभी सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।
एसएसपी देहरादून द्वारा लगातार पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये जा रहे है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





