कमेड़ा से हेलंग तक दुरुस्त होगा हाईवे, डीएम ने दिए कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
टंगणी में बार-बार पीएमजीएसवाई के डंपिंग जोन का मलबा बदरीनाथ हाईवे पर आने की समस्या पर डीएम ने तहसीलदार को मौके का निरीक्षण कर सुरक्षा दीवार बनाने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए।
कमेड़ा से हेलंग तक बदरीनाथ हाईवे दुरुस्त किया जाएगा। एनएचआईडीसीएल ने चमोली जिले के अंतर्गत बदरीनाथ हाईवे के सुधारीकरण का काम शुरू कर दिया है। सोमवार को डीएम संदीप तिवारी ने हाईवे के सुधारीकरण सहित अन्य बिंदुओं को लेकर समीक्षा बैठक की और एनएच सुधारीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। कहा कि आगामी यात्रा सीजन से पहले ट्रीटमेंट कार्य पूरे किए जाएं। कहीं कोई समस्या आ रही हो तो तुरंत बताएं।
टंगणी में बार-बार पीएमजीएसवाई के डंपिंग जोन का मलबा बदरीनाथ हाईवे पर आने की समस्या पर डीएम ने तहसीलदार को मौके का निरीक्षण कर सुरक्षा दीवार बनाने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए। एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास) के प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित सोलंकी ने बताया कि हाईवे के सुधारीकरण को लेकर टेंडर कर दिए गए हैं। यहां पर दिन-रात काम किया जाएगा
एनएच में कमेड़ा से हेलंग तक 20 भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र और 11 भू-धंसाव स्थानों का ट्रीटमेंट किया जाना है। बैठक में एडीएम विवेक प्रकाश, एसडीएम संतोष कुमार पांडेय, एसडीएम आरके पांडेय, तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें