उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल)
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 –
संस्थागत / व्यक्तिगत छात्रों के आवेदन-पत्रों तथा अन्य सम्बन्धित प्रपत्रों को पूरित कराने के सम्बन्ध में प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या एवं अग्रसारण अधिकारियों के लिए आवश्यक निर्देश।
टिप्पणी कृपया आवेदन पत्र तथा अन्य सम्बन्धित प्रपत्रों की पूर्ति कराने से पूर्व इस निर्देश पत्र को अत्यन्त सावधानी के साथ पढ़िए, क्योंकि इसमें आवश्यकतानुसार प्रति वर्ष कुछ न कुछ महत्वपूर्ण परिवर्ततन होने की सम्भावना रहती है परीक्षा / प्राप्तांक शुल्क जमा करने की विधि इत्यादि का सावधानी पूर्वक अध्ययन करे। विद्यालय श्रेणी कोड को बढी सतर्कता के साथ ध्यान देकर भरा जाय। इस निर्देश पत्र को परीक्षा काल में तथा परीक्षा के पश्चात् भी सन्दर्भ के लिए रसना परम उपयोगी है। प्रधानाचार्य एवं परीक्षा प्रभारी परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र नामावली संख्या सूचक चक्र, स्मारिका आदि समस्त प्रपत्रों की स्वयं जाँच कर लें।
त्रुटि पाये जाने पर प्रधानाचार्य तथा परीक्षा प्रभारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर, नैनीताल।
सेवा में,
1. रामस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तराखण्ड ।
2. समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उत्तराखण्ड
3. प्रदेश के समस्त राजकीय एवं मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त हाई एवं इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्या
महोदय/ महोदया,
वर्ष 2024 की हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाने है आपकी संस्था के छात्र / छात्राओं के आई. सी. आर. आवेदन पत्र भरे जाने हेतु निर्देश आपको प्रेषित किये जा रहे है। अतः सभी परीक्षार्थियों के आई. सी. आर. आवेदन पत्र निर्देश-पत्र में दिये गये समय के अनुसार पूर्ण कर लें ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु निर्देश पृथक से प्रेषित किये जायेंगे।
महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश
1. परीक्षार्थी के आवेदन-पत्र पर लगा हुआ फोटो पासपोर्ट साइज का स्पष्ट रूप से खिचा हुआ, निर्धारित स्थान पर लगा हुआ
हो आवेदन पत्र में लगी हुई प्रत्येक फोटो का आकार प्रकार एक सा होना अनिवार्य है। उत्तराखण्ड के मान्यता प्राप्त विद्यालयों से कक्षा 9 तथा कक्षा 11 उत्तीर्ण संस्थागत तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थी अथवा उत्तराखण्ड के अतिरिक्त अन्य राज्यों के समकक्ष मान्य शिक्षा बोर्ड / शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अथवा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षार्थी ही परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अहं होगा। संस्थागत / व्यक्तिगत कोई भी परीक्षार्थी कक्षा 10 या कक्षा 12 की परीक्षा में उन्हीं विषयों से सम्मिलित होगा जिन विषयों से उसके द्वारा कक्षा 9 या कक्षा 11 उत्तीर्ण की गई हो अथवा जिन विषयों से वह पूर्व वर्षों में कक्षा 10 या कक्षा 12 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहा हो। हाईस्कूल या इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण परीक्षार्थी विनियमों के अन्तर्गत अन्य विषय / विषयों / विषय वर्ग से परीक्षा में तभी सम्मिलित हो सकेंगे जबकि उनके द्वारा उस विषय / विषयों / विषय वर्ग में कक्षा 9 या कक्षा 11 की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली गई हो अथवा पूर्व वर्षों में वह विनियमों के अन्तर्गत उन विषयों में अनुत्तीर्ण रहा हो। 2.
3. हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट संस्थागत परीक्षार्थियों के कक्षा 9 / कक्षा 11 उत्तीर्ण अथवा कक्षा 10 / कक्षा 12 अनुत्तीर्ण के अंक पत्रों की छाया प्रति आवेदन पत्र अग्रसारित करने वाले विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित कर आवेदन-पत्र के साथ संलग्न की जाय परिषद की व्यक्तिगत परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कक्षा 9 कक्षा 11 उत्तीर्ण परीक्षार्थी खण्ड शिक्षा अधिकारी / मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षरित अंक पत्र की सत्यापित छाया प्रति संलग्न करेंगे, जबकि कक्षा 10 / कक्षा 12 अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को अंकपत्र की अग्रसारण अधिकारी द्वारा सत्यापित छायाप्रति सलग्न करना अनिवार्य होगा। व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी०सी०) सक्षम अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होकर मूल रूप में सलग्न होने चाहिए। अन्य राज्यों
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें