हाई कोर्ट का आदेश है जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष नैनीताल पद के लिए दोबारा होगा चुनाव.
नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर चल रहे विवाद में नई जानकारी सामने आई है। नैनीताल हाई कोर्ट ने चुनाव परिणाम पर रोक लगा दी है और अब चुनाव सोमवार को होंगे। कांग्रेस ने बीजेपी पर अपने पांच जिला पंचायत सदस्यों को अगवा करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद हाई कोर्ट ने नैनीताल के एसएसपी को इन सदस्यों को ढूंढकर मतदान स्थल पर लाने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि इन सदस्यों के मिलने तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी और शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को दोपहर 4 बजे फिर से सुनवाई होगी।
पांचों सदस्यों के परिजन कोर्ट में पहुंचकर अपनी गवाही दे चुके हैं, लेकिन डीएम और एसएसपी अभी तक इन सदस्यों को ढूंढकर कोर्ट में पेश नहीं कर पाए हैं। कोर्ट ने सख्त निर्देश दिए हैं कि इन सदस्यों को शुक्रवार तक किसी भी हालत में पेश किया जाए। साथ ही, कोर्ट ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और गायब सदस्यों को वोटिंग की अनुमति देने का आदेश दिया है।
यह मामला नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान हुए हाई-वोल्टेज ड्रामे से जुड़ा है, जहां कांग्रेस ने बीजेपी पर अपने सदस्यों को अगवा करने का आरोप लगाया, जबकि बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस पर अपने सात सदस्यों को गायब करने का दावा किया है.
चुनाव की सीट महिला के लिए आरक्षित है, जिसमें बीजेपी की दीपा दर्मवाल और कांग्रेस की पुष्पा नेगी के बीच कांटे की टक्कर है। स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है, और कोर्ट के अगले आदेश इस मामले में निर्णायक हो सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
