हाईटेक वोल्वो बस से यात्री नही लीसा जा रहा था बरेली
…….कैसे हुआ शातिर तस्करों के इस खेल का पर्दाफाश
….कैसे एसओजी और सोमेश्वर पुलिस टीम की सतर्क नजरों 👀ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरा
घटनाक्रम-
आज तड़के अल्मोड़ा एसओजी व सोमेश्वर पुलिस टीमों द्वारा दौलाघट तिराहे कोसी के पास चेकिंग की जा रही थी ।
……….इस दौरान एक हाईटेक वोल्वो बस आती है, जिसमें स्टेंडर्ड पर्दे लगे हुए थे….. सामान्य तौर पर देखने👀 से नही पता चल रहा था कि बस के अन्दर कुछ ऐसी अचम्भित करने वाली सामग्री मिलेगी।
…….अल्मोड़ा पुलिस की टीम ने रोकने का इशारा किया तो चालक बस को छोड़कर भाग गया। पुलिस टीम ने बस में बैठे दूसके व्यक्ति (राकेश पांडे) को दबोच लिया, बस की तलाशी ली गई, अन्दर एसी चल रहा था और सीटों में यात्री नही 380 अवैध लीसे के टीन काली पन्नी से ढककर रखे थे, जिससे उसकी स्मैल बाहर पता न चल सके।
…..दबोचे गये व्यक्ति ने चालक सहित 02 अन्य (महेंद्र सिंह तथा विक्रम बोरा निवासी लमगड़ा) जिनका लीसा था, इन्ही के द्वारा लीसा बरेली सप्लाई कराया जा रहा था उनके बारे में जानकारी दी है, जिसमें आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
……. इस प्रकार शातिराना अंदाज से अवैध लीसे की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था।
यह थी तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरने वाली पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री कश्मीर सिंह,
2-एसओजी प्रभारी अल्मोड़ा श्री कुंदन सिंह रौतेला,
3-हेड कांस्टेबल श्री वीरेंद्र चंद्र राय, थाना सोमेश्वर
4- कांस्टेबल SOG श्री राजेश भट्ट ,
5-कांस्टेबल SOG मोहम्मद यामीन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें