उत्तराखंड: अल्मोड़ा में तैनात आबकारी निरीक्षक निलंबित, कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत पाया गया दोषीदायित्व का निर्वहन न करने और कर्मचारी आचरण नियमावली के प्रावधानों के तहत अल्मोड़ा में तैनात आबकारी निरीक्षक दोषी पाए गए। जिसके चलते आबकारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया।
सचिव आबकारी हरि चंद्र सेमवाल ने राजस्व वसूली में ढिलाई बरतने और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अनदेखी करने पर अल्मोड़ा जिले में तैनात आबकारी निरीक्षक बलजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन के साथ ही उन्हें हल्द्वानी स्थित संयुक्त आबकारी आयुक्त कार्यालय में संबद्ध करने के भी आदेश दिए हैंअल्मोड़ा के जिलाधिकारी ने आबकारी निरीक्षक के निलंबन के संबंध में रिपोर्ट दी थी। वह अपने दायित्व का निर्वहन न करने और कर्मचारी आचरण नियमावली के प्रावधानों के तहत प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें