– लाखो की चोरी का खुलासा,चार गिरफ्तार।
– खटीमा कोतवाली में एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने
बंद घर में हुई लाखो की चोरी मामले का रविवार को खुलासा किया।एसपी क्राइम द्वारा उक्त मामले में खटीमा के टेडाघाट व इस्लामनगर में बंद घर में हुई चोरी मामले में दो महिलाओ समेत दो पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार करने की जानकारी जहां मीडिया से साझा की वही उक्त चोरी की वारदात में चोरी किए गए 15 लाख के सोने चांदी के चोरी के जेवरात व चोरी की घटना में प्रयुक्त स्कूटी व एक बाइक बरामद की गई।
एसपी क्राइम द्वारा बताया गया की पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरी के पीली धातु के 154.56ग्राम आभूषण व सफेद धातु के 801.5 ग्राम आभूषण किए बरामद,जबकि उक्त मामले में दो अन्य मुख्य आरोपी अभी फरार,कुल 15 के लाख के आभूषण बरामद किए गए गए है।वही चोरी का अन्य सामान व फरार आरोपियों की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।पुलिस द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार अभियुक्त में इमरान निवासी वार्ड नंबर 2 खटीमा,खुशबू निवासी वार्ड नंबर 2खटीमा,मो फैजान निवासी जिला पीलीभीत व सिम्मी पत्नी फैजान जिला पीलीभीत पर चोरी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के के द्वारा बताया गया की मुख्य फरार आरोपी अशरफ उर्फ कालिया निवासी पुल भट्टा उधम सिंह नगर व अकील निवासी इस्लामनगर खटीमा बंद घरों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।इसके उपरांत चोरी के सामान को अपने अन्य साथी इमरान,खुशबू,फैजान व सिम्मी को बेचने के लिए देकर खुद घरों से फरार हो जाते थे।चोरी के सामान को उक्त लोगो द्वारा खटीमा सहित आसपास के इलाको में थोड़ी थोड़ी मात्रा में बेच प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लिया जाता था।इस प्रकार एक संगठित गिरोह के रूप में यह चोरी की वारदात को अंजाम देते है।एसपी क्राइम के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों पर पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई कर उनके संपत्ति के चिन्हीकरण व जप्तीकरण की कार्यवाही भी की जायेगी।ताकि इस तरह के आपराधिक कृत्य करने वालो को कड़ा संदेश जाए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें