*White Collar Criminals के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी*
*फ़र्ज़ी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर किसी अन्य की जमीन को विक्रय करने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*मामले में पूर्व में ही मुख्य अभियुक्त की हो चुकी है गिरफ्तारी।*
*कोतवाली पटेलनगर*
वादिनी पवनीश चौहान पत्नी प्रवीण कुमार निवासी मेहुवाला माफी, पटेलनगर द्वारा थाना पटेल नगर में लिखित तहरीर दी कि पंकज मलिक, विजय कुमार सैनी तथा फहीम अहमद नाम के व्यक्ति द्वारा उन्हें तथा उनकी पहचान के अन्य व्यक्तियों के साथ आर्केडिया ग्रांट स्थित एक भूमि का अनुबंध विक्रय पत्र निष्पादित किया गया, जिसमें पंकज मलिक द्वारा उक्त भूमि की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने पक्ष में होने की बात कहते हुए वादिनी तथा अन्य लोगों को किसी अन्य व्यक्ति की भूमि विक्रय कर दी गई। वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0स0 – 83/23 धारा 420/467/468/ 471/120बी आईपीसी बनाम पंकज मालिक व अन्य पंजीकृत किया गया। उक्त वियोग में पूर्व मुख्य अभियुक्त पंकज मलिक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मामले में दो अन्य अभियुक्त फहीम अहमद तथा विजय कुमार फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए, जिस पर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों के संभावित स्थलों पर दबिश देते हुए दोनों अभियुक्तों फहीम अहमद तथा विजय सैनी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों पंकज मालिक द्वारा बनाई गई फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी में गवाह थे, तथा उनके द्वारा पंकज मलिक के साथ मिलकर वादिनी व अन्य लोगों को उक्त भूमि विक्रय की गई थी।
*नाम पता अभियुक्त*
1- फहीम अहमद पुत्र घसीटा निवासी लेन न0- 01 आजाद कालोनी मूल कोतकादर, थाना रायपुर, बिजनौर।
2- विजय कुमार सैनी पुत्र स्व0 रमेश चंद्र सैनी नि0- ए ब्लॉक, आफिसर कॉलोनी, नियर धोबी चौक, नेहरू कालोनी, देहरादून।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 संजीत कुमार , चौकी प्रभारी आईएसबीटी
2-कां हितेश कुमार
3-कां आबिद अली
4-कां किरण एसओजी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें