रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले कॉर्बेट फॉल में हाथियों ने मचाया उत्पात, वन विभाग की संपत्ति को पहुंचाया नुकसान। रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कालाढूंगी रेंज के नया गांव स्थित कॉर्बेट फॉल में कल रात 1 बजे हाथियों ने उत्पात मचाया है, हाथियों का झुंड जंगल के रास्ते कॉर्बेट फॉल के मुख्य गेट के पास पहुंच गया, जहां उन्होंने टिकट घर का दरवाजा तोड़ते हुए उसके अंदर रखें, टेबल, कुर्सियां एलइडी टीवी व कई अन्य सामानों को रौंदा।
साथ कुछ भवनों को भी नुकसान पहुंचाया हैं। वही कॉर्बेट फॉल इंचार्ज पूरन जोशी ने बताया कि एक लाख से ज्यादा का वन विभाग की संपत्ति को नुकसान हुआ है। यहां तक की हाथीयों के झुंड ने पर्यटकों के लिए बनाये गए शौचालय के दरवाजों को भी तोड़ दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने बामुश्किल हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा। वही डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि यह घटना देर रात 1 बजे की है, उन्होंने बताया कि जो कॉर्बेट फॉल है उसके आसपास हाथियों के झुंड ने वन संपदा को नुकसान पहुंचाया है,विभाग के भवनों के दरवाजों को, एलईडी को आदि चीजों का नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च स्तर को भेजी जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
