पौड़ी के जिला अस्पताल के पास स्थित आवासीय कालोनी में घूम रहे गुलदार अभी तक पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है। गुलदार की लोकेशन जानने के लिए अब साइन सर्वे शुरू किया है। बीते बुधवार की शाम से जिला अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में एक मादा गुलदार अपने शावकों के साथ दिखाई दे रही है।
जिससे आवासीय कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टरों व कर्मचारियों में खौफ बना हुआ है। पौड़ी के जिला अस्पताल के पास डॉक्टरों व कर्मचारियों के लिए स्थित आवासीय कालोनी में बीते बुधवार की शाम को अंधेरा होने पर एक मादा गुलदार अपने दो शावकों के साथ घूमती हुई नजर आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल की आवासीय कालोनी में गुलदार दिखाई देने से दहशत का माहौल बना है।
इधर, रेंजर पौड़ी अनिल भट्ट ने बताया कि जिला अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में गुलदार के दिखने की सूचना मिलने पर टीम द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। आवासीय कॉलोनी के पास पिंजरा लगाने के साथ गश्त बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही गुलदार की लोकेशन पता करने के लिए साइन सर्वे भी किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
