– 20 हजार का बड़ा इनामी बदमाश गिरफ्तार

हल्द्वानी पुलिस और एसओजी टीम ने शहर के प्रतिष्ठित ज्वैलर राजीव वर्मा पर फायरिंग के मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र ने बताया की पकड़ा गया मनोज 20 हजार का इनामी बदमाश है, जिसे पुलिस ने बेलबाबा से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल तमंचा व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। बीते 2 नवंबर को शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलर राजीव वर्मा पर 4 लोगों ने फायरिंग की थी, जिसमें 2 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, एक आरोपी रमन कपूर अब भी फरार है जो उधमसिंह नगर के गूलरभोज का रहने वाला है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
