उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव के 300 व समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के 181 पदों के लिए क्रमशः सितम्बर व अक्टूबर में भर्ती विज्ञापन जारी करने का निर्णय लिया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किये जाने वाले आगामी विज्ञापनों हेतु पदों का विवरण निम्नवत् हैमहत्त्वपूर्ण नोट:- 1- अभ्यर्थीगण संज्ञानित हैं कि आयोग द्वारा विज्ञापित किसी पद पर आवेदन हेतु ओ०टी०आर० नम्बर अनिवार्य है जिसे प्राप्त करने हेतु पद के विज्ञापन के पूर्व आयोग की वेबसाइट https://otr.pariksha.nic.in पर ओ०टी०आर०प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
2- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर कमोवेश सभी प्रतियोगी छात्रों द्वारा आवेदन किया जाता है जिसके कारण आवेदन करते समय वेबसाइट पर Server down / Heavy traffic आदि कठिनाईयां आ सकती हैं। उक्त कठिनाईयों के दृष्टिगत अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि उक्त दोनों पदों के विज्ञापन के पूर्व ओ०टी०आर० प्रक्रिया पूर्ण करके ओ०टी०आर० नम्बर अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करें, जिससे विज्ञापन जारी होने के पश्चात् ऑनलाइन आवेदन करने में कोई कठिनाई न हो।
3- उपरोक्त प्रक्रिया से ओ०टी०आर० नम्बर न प्राप्त करने की स्थिति में ऑनलाइन आवेदन न कर पाने का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का होगा।
( धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ) अनुसचिव
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें