उत्तराखंड में बीजेपी सरकार में जहाँ मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है लेकिन इस बीच 23 मार्च को धामी सरकार का 3 साल पूरा हो गया तो सरकार के तीन साल का कार्यक्रम भी इस हफ्ते खासा चर्चाओ में रहा
लेकिन इन सबके बीच ठीक सरकार के 3 साल पूरे होने के दिन ही दिल्ली में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की पार्टी भी खासी चर्चाओं में आ गई है इस पार्टी में त्रिवेंद्र सिंह रावत क्यूंकि होस्ट थे इसलिए उनका परिवार तो था ही कार्यक्रम में सांसद अनिल बलूनी, NSA अजीत डोभाल, CDS जनरल अनिल चौहान, लोकसभा के महासचिव उतपल कुमार मौजूद थे मौका था उत्तराखंडी भोज का वही उत्तराखंड के कुछ IAS अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहें
जहाँ एक तरफ धामी सरकार के तीन साल का कार्यक्रम देहरादून में परेड मैदान में चल रहा था वही दिल्ली में त्रिवेंद्र की पार्टी ने चर्चाओ का बाजार गर्म कर दिया और राजनैतिक हलको में एक बार फिर चर्चाएं होने लगी की क्या कुछ खिचड़ी पक रही है क्या मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच क्या कुछ और भी करने की तैयारी चल रही है हालांकि भोज होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन ठीक सरकार के 3 साल पूरे होने पर भोज का आयोजन चर्चाओ में आ गया
इस कार्यक्रम की तस्वीरें त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया में पोस्ट की है और लिखा है कि
अपने दिल्ली स्थित शासकीय आवास पर उत्तराखंड से जुड़े प्रशासनिक एवं सैन्य अधिकारियों के लिए उत्तराखंडी भोज आयोजित करने का अवसर मिला।
इस अवसर पर उपस्थित पौड़ी सांसद श्री Anil Baluni जी, NSA श्री अजीत डोभाल जी, CDS जनरल अनिल चौहान जी, लोकसभा महासचिव श्री उत्पल कुमार सिंह जी एवं अन्य गणमान्य अधिकारियों, उनके परिजनों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
जय उत्तराखंड!
वही महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट जो त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी है उन्होंने अपने सोशल मीडिया वॉल में लिखा की
दोस्तों आज अपने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद हरिद्वार, तथा मेरे बड़े भाई, माननीय श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी के आवास 14, लोधी स्टेट, मैक्समूलर मार्ग, नई दिल्ली मे स्नेह मिलन व सामुहिक प्रीति भोज के कार्यक्रम में अपने उत्तराखंड के वीर सेना प्रमुख CDS जनरल अनिल चौहान जी, प्रधान मंत्री जी के बहुत ही करीबी व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आदरणीय अजीत डोभाल जी, वाइस एयर मार्शल राजेश भंडारी जी, राष्ट्रीय स्पेस मिशन के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट जी (पूर्व डी जी एम ओ ,मिलिट्री ऑपरेशन), लेफ्टिनेंट जनरल श्री आर पी सिंह जी, ब्रिगेडियर अजय पुण्डीर, व्रिगेडियर मनोज खर्कवाल, ब्रिगेडियर ओ पी भट्ट, ब्रिगेडियर नैथानी, कर्नल अमित बिष्ट (अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पार्वतारोही एवं पूर्व निदेशक NAM),
उत्तराखंड कैडर के लगभग सभी उच्च प्रसासनिक अधिकारी जिनमें प्रमुखत: देश के संसदीय महासचिव, श्री उत्पल कुमार जी, श्री अमित नेगी जी (IAS), श्री मंगेश घिल्डियाल जी (IAS), श्री अजय बिष्ट जी (IAS), मोहन सिंह बिष्ट जी, डिप्टी डायरेक्टर, भारत सरकार ग्रह विभाग. श्री नीतीश झा जी, प्रमुख सचिव उत्तराखंड, , श्रीमती राधिका झा IAS, श्रीमती ज्योति नीरज खैरवाल IAS, सेमवाल जी IAS, जोशी जी IAS, एडवोकेट उच्चतम न्यायालय श्री परिहार जी, डॉ. राहुल चंदोला (देश के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ मनमोहन चौहान जी, कुलपति पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय, डॉ. अशोक डिमरी जी, निदेशक IIG बंगलोर, डॉ राजकुमार, CEO-C-DOT, साथ मेँ पौड़ी संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद अनिल बलूनी जी व चंद खास पारिवारिक मेहमान तथा आजतक के अपने पहाड़ के प्रमुख सम्वाददाता श्री मनजीत नेगी जी, जो कि इस पार्टी के मुख्य संयोजक के रूप मे थे। तथा गढ़वाल राइफल्स के कर्नल थपलियाल एवं उनका ऑर्केस्ट्रा बैंड का विशेष आकर्षण रहा।…,
भाई साहब के मन मे था कि सत्र समाप्ति के बाद एक दिन अपने पहाड़ी समाज के सभी परिचित लोगों का स्नेह मिलन का कार्यक्रम अपने नए आवास में रखा जाय। जैसा कि विदित है वे एक सैन्य परिवार से आते हैं तो उनके दिल में कहीं न कही यह भाव भी था कि कैसे मैं अपने इन वीर सपूतों का स्वागत-सत्कार करू, अतः एक स्नेह मिलन के साथ सह भोज का कार्यक्रम रखा गया …। बहुत अच्छा लगा जब परसों रात को मुझे निमंत्रण मिला तो मैं भी श्रीनगर से चला आया सामिल होने…। धन्यवाद आपके इस प्यार के लिए…। ईश्वर आपको सतायु रखें और आप ऐसे ही प्यार बांटते रहें..।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
