यहां 35 सहायक अध्यापकों पर बर्खास्तगी की लटकी तलवार
35 सहायक अध्यापकों पर बर्खास्तगी की लटकी तलवार
रुद्रपुर। राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में हाल ही में नियुक्त किए गए 35 सहायक अध्यापकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई हो सकती है। इन अध्यापकों को अपना पक्ष रखने के लिए शिक्षा विभाग नोटिस भेजने जा रहा है। इन सभी ने यूपी से तो डीएलएड किया और भर्ती के लिए उत्तराखंड का भी निवास प्रमाणपत्र बनवा लिया। अब
निदेशक ने ऐसे अध्यापकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिले में कुल 309 सहायक अध्यापकों की भर्ती होनी थी। इसमें 241 नियुक्त किए गए। हालांकि इसमें कई ने त्यागपत्र भी दे दिया। इधर, सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए हुई दो काउंसलिंग में 35 शिक्षक ऐसे पाए गए जिन्होंने यूपी से डीएलएड किया है।
मामले में निदेशालय से स्पष्ट दिशा निर्देश मांगे गए थे। इस पर ✔ ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश निदेशक की ओर से दिए गए हैं। पहले इन शिक्षकों को नोटिस जारी कर उनका पक्ष रखने का समय दिया जाएगा। इसके बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। – हरेंद्र कुमार मिश्र, डीईओ बेसिक
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें