पुलिस ने चलाया ऑपरेशन रोमियो,नशेड़ियों व हुड़दंगियों को सिखाया सबक।
-नैनीताल जिले के रामनगर में ऑपरेशन रोमियो के तहत अभियान चलाते हुए रात में घूम रहे नशेड़ियों और हुडंगियो पर कार्रवाई करते हुए हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की,देर रात तक उनकी काउंसलिंग कर पुलिस ने इन सभी पर चालानी कार्रवाई कर इन्हें उसके बाद सशर्त छोड़ा दिया।
वीओ-बता दें कि नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद राय मीणा के निर्देश के बाद नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी के बाद रामनगर में भी नशेड़ी और हुड़दंग्यों के खिलाफ एंटी रोमियो के तहत कार्रवाई अभियान शुरू किया. बता दें कि आज रात चले यह अभियान में पुलिस ने 100 से ज्यादा नशेड़ियों और हुड़दंगियों को कब्जे में लेकर उनको रामनगर महाविद्यालय में बनाई गई अस्थाई जेल में रखकर उनकी काउंसलिंग कर उन्हें चालानी कार्रवाई करते हुए छोड़ दिया,बता दें कि आज शाम होते ही पुलिस ने रामनगर के अलग-अलग क्षेत्र में नशे में घूम रहे युवाओं को पकड़ते हुए लगभग 100 से ज्यादा नशेड़ियों को रामनगर के भवानीगंज, लखनपुर,खताड़ी आदि क्षेत्रों से पड़कर उनको रामनगर महाविद्यालय में बनाई गई अस्थाई जेल में रखा जहां एसपी सिटी प्रकाश आर्य ,सीओ रामनगर भूपेंद्र भंडारी व कोतवाल रामनगर अरुण सैनी ने उन सभी के साथ काउंसलिंग की जिसके बाद उनकी चालानी कार्रवाई करते हुए सशर्त उनको छोड़ दिया गया, एसपी सिटी प्रकाश आर्य ने कहा कि इस तरीके की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, इसका मकसद है कि शराब के नशे में कई बार महिला उत्पीड़न के मामले भी प्रकाश में आते हैं , उसके साथ ही कहीं ना कहीं चौराहों पर घूम रहे मनचलों पर इस तरह की हरकत करने वालों पर भी लगने लगेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें