यहां नगर निगम ने अतिक्रमण ध्वस्त कर जमीन पर लिया कब्जा
हल्द्वानी में यहां नगर निगम ने अतिक्रमण ध्वस्त कर जमीन पर लिया कब्जा
हल्द्वानी : हल्द्वानी में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण ध्वस्त करते हुए कब्जा लेने की प्रक्रिया को नगर निगम द्वारा तेजी से किया जा रहा है। गुरुवार को नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा लालडांठ पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि पर अतिक्रमण ध्वस्त किया गया, साथ ही उस भूमि को नगर निगम ने अपने कब्जे में भी लिया, मौके पर मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा और तहसीलदार सचिन कुमार मौजूद रहे।
नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि शहर में चौथे स्थान पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाकर कब्जा लिया जा रहा है उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाते हुए उन्हें आमजन के उपयोग के लिए भूमि का प्रयोग किया जाएगा या फिर नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न सरकारी उपक्रम खोले जाएंगे। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि सरकारी भूमि पर कब्जा लेकर उन्हें जनउपयोग के लिए ले जाने की यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें