इनकम टैक्स का फर्जी ज्वाइंट कमिश्नर गिरफ्तार
देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आपको बता दें थाना विकास नगर द्वारा इनकम टैक्स व फर्जी जॉइंट कमिश्नर बनकर सरकारी अधिकारी को कॉल कर जमीनी संबंधित दस्तावेज मांगने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
वहीं एसएसपी ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक डिंपल तहसील विकासनगर द्वारा थाना विकास नगर में एक लिखित तहरीर दी गई थी कि जिसके के आधार पर हमने उसकी जांच की। जांच करने में पता चला। गगन पुत्र अमनदीप जो जिला सहारनपुर का रहने वाला है
उसके द्वारा लोगों की प्रॉपर्टी के फर्जी कागजात बनाकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की जाती थीं जिसे हरबर्टपुर विकासनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर उनके पास से भारत सरकार के फर्जी आईडी कार्ड व अन्य फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें