-करेत बना महाकाल,2 मासूमों की ली जिंदगी।
-रामनगर के एक ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरी करने आए एक परिवार के दो मासूम बच्चों की करैत सांप के काटने से हुई दर्दनाक मौत।
-आपको बता दें कि रामनगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पीरूमदारा क्षेत्र में हुंडई कार कंपनी का शोरूम का निर्माण कार्य चल रहा है तथा इस निर्माण कार्य में मध्य प्रदेश का एक परिवार अपने तीन मासूम बच्चों के साथ मजदूरी करने के लिए आया हुआ था, बताया जाता है कि बीती दिवस यह परिवार अपने तीनों मासूम बच्चों के साथ जमीन पर प्लाई बिछाकर सो रहा था इसी बीच एक जहरीले सांप ने इस परिवार के दो बच्चों को डस लिया
, इसके बाद दोनों मासूम बच्चों की सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई,घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के तहसील गुनौर पन्ना निवासी सुनील कुमार रैकवार अपनी पत्नी व तीन मासूम बच्चों के साथ यहां मजदूरी करने के लिए आया था बताया जाता है कि देर रात यह परिवार अपने तीनों मासूम बच्चों के साथ निर्माणाधीन शोरूम के बाहर बने अस्थाई एक कमरे में सो रहा था इसी बीच अचानक एक जहरीला सांप उनके कमरे में आ गया और उसने सुनील कुमार के 6 वर्षीय बेटे दीप व साढे तीन साल की बेटी नित्या को डस लिया,इसके बाद जब मासूम बच्ची चीखी तो बराबर में सो रहे पति-पत्नी वहां का एक पुत्र नींद से जगा और उन्होंने कमरे में सांप को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया
तो पास में मौजूद अन्य श्रमिक भी मौके पर पहुंचे और दोनों ही बेहोश बच्चों को तुरंत उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए जहां दोनों बच्चों की हालत गंभीर होने के बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के चलते उन्हें सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर कर दिया, बताया जाता है कि गुरुवार की शाम सांप का शिकार हुई बालिका नित्या की मौत हो गई इसके बाद परिजनों ने इस बालिका के शव को दफनाने की कार्रवाई की, तभी शुक्रवार की सुबह 6 वर्षीय दीप ने भी उपचार के बाद दम तोड़ दिया इसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराने की भी कार्रवाई की गई है, घटना के बाद इस शोरूम में काम कर रहे अन्य श्रमिक भी काफी डरे हुए हैं फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है घटना के बाद मौके से कंपनी के जिम्मेदार लोग भी फरार हो गए।
वही लगातार क्षेत्र में सांपों का रेस्क्यू के साथ हीअब तक सैकड़ो लोगों को सर्पदंश से बचाने वाले चंद्रसेन कश्यप कहते हैं की बरसात के समय में सांपों का निकलना तेजी से चालू हो जाता है, उन्होंने कहा कि इस समय हमें इतिहास के तौर पर यह कार्य करने चाहिए उन्होंने कहा कि रामनगर क्षेत्र जो की जंगल और नदियों से यह शहर जुड़ा हुआ है और आए दिन सांपों का निकलना शुरू हो गया है और अक्सर की तरह सांप निकल कर के लोगों के घरों में घुसते हैं, जैसे की ही बीती रात्रि हुई एक बड़ी घटना को लेकर के हम आपको जानकारी देना चाहते हैं कि यदि किसी के घर में सांप निकलता है
या दुकान में निकलता तो उसे मारे नही तुरंत वन विभाग या हमसे संपर्क करें,अपने घर और दुकान और गोदाम के बेवजह का कूड़ा करकट सामान ना रखें क्योंकि सांप को रुकने के लिए अच्छी जगह मिल जाती है जिस वजह से कभी भी किसी भी परिवार के साथ कोई घटना घटित हो जाती है,उन्होंने बताया कि सबसे पहले आप करके साफ सफाई रखिए और फिनायल का प्रयोग करें और हां यदि किसी को सांप काट लेता है तो उन्होंने बताया कि सारे सांप जहरीले नहीं होते,
उत्तराखंड के अंदर मात्र 5,6 प्रजातियां ऐसी होती है जो की जहरीले होती है,जिसमे किंग कोबरा, कोबरा,करैत, रसल वाइपर आदि सांप की प्रजाति जहरीली है, यदि किसी को कोई सांप काटता है तो हमारा आपसे कहना है कि सांप के कांटे की जगह जो लोग आए दिन ब्लेड, चाकू किसी चीज से भी कट का निशान मारते हैं वह नहीं करना चाहिए,उस निशान को नहीं मिटाना चाहिए ताकि हम जैसे व्यक्ति या और जानकार व्यक्ति या डॉक्टर लोग उसके निशान देख करके पहचान सकें कौन से सांप ने का कटा है और उसका उपचार कर सकें,वही कश्यप ने कहां कि सांप के काटने के उपरांत सांप काटे की जगह के कुछ दूरी पर कपड़े से रुमाल से कुछ बंद(कपड़े) बांध दीजिए और साइकोलॉजीकली तरीके से उस व्यक्ति की हिम्मत बढ़ाएं और ताकि वह डरे नहीं अगर उसके अंदर डरे बैठ गया तो उसका हार्ड पल्स तेज हो जाएंगे,
खून का संचालन बड़ेगा,जहर भी दिमाग पर चढ़ जाएगा और हार्ट अटैक भी हो सकता ,जिसमें कि वह मौत के घाट उतर सकता है,इसीलिए चंद्रसेन कश्यप लोगों से कहते हैं कि आए दिन यह घटनाएं हो रही है, बरसात शुरू हो गयी है,बिल्कुल सुरक्षित रहिये अपनी भी जान बचाइए और वन्य प्राणी और सांपों की भी जाना चाहिए,घर में साफ-सफाई रखिए और तत्काल कोई घटना होते तो सीधी अस्पताल पहुंचे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें