नैनीडांडा क्षेत्र विकास कल्याण समिति देहरादून सन 1982 से नैनीडांडा विकास खंड जिला पौड़ी गढ़वाल के देहरादून में निवासरत लोगों को संगठित कर विकास खंड के चहुँमुखी विकास के लिए गठित की गई है. समिति समय-समय पर क्षेत्र की समस्याओं को जनप्रतिनिधियों एवं सरकार के माध्यम से निस्तारित कराने का प्रयास करती है, विगत कई वर्षों से समिति द्वारा सामाजिक सांस्कृतिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढ़ी को अपनी लोक संस्कृति से जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है साथ ही क्षेत्र की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किए जाने का कार्य भी कर रही है समिति प्रतिवर्ष अपना वार्षिकोत्सव आयोजित करती है
इस वर्ष समिति का महाकौथिग़ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कृष्णा कृष्णा गार्डन कारगी चौक देहरादून में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा अति विशिष्ट अतिथि श्री विनोद चमोली जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर मांगल गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में उत्तराखंड की विभिन्न धरोहरों के प्रदर्शन के साथ सास्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किये गए. सरय्यां नृत्य ने लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया. थडय्या गीत, ढोल दमाऊ, जन गीत, आदि कार्यक्रम के मुख्य आर्कषण रहे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा क्षेत्र की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया इस क्रम में शौर्य चक्र विजेता शहीद मोहन सिंह, शौर्य चक्र विजेता शहीद केदार सिंह, करगिल युद्ध में अद्भुत वीरता का परिचय देने वाले वीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर शशीभूषण घिल्डियाल, M. D. Pitcul प्रकाश ध्यानी, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले नीरज पंत जी, महिपाल रावत जी, गोविन्द सिंह नेगी जी, भूपेंद्र सिंह नेगी जी, शिक्षा के क्षेत्र में डा0 वर्णिका घिल्डियाल, सोनाली शर्मा, अंश ध्यानी, अभिमन्यु बिष्ट, समृद्धि मधवाल, दिव्याशी रावत, ईशा घिल्डियाल, शालिनी काला, राजीव सिंह रावत, उत्कर्ष मधवाल, हर्षित ध्यानी, आस्था मधवाल, आयुष मधवाल, उद्योग के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले नितिन रावत, प्रीति मेंदोलिया आदि को सम्मानित किया गया.
समिति के अध्यक्ष श्री सतीश घिल्डियाल द्वारा मुख्य अतिथि के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक को मांग पत्र सौंपा गया जिसमें देहरादून मे समिति के सभागार हेतु भूमि उपलब्ध कराना, नैनीडांडा श्रेत्र को पिछड़ा घोषित करना, क्षेत्र में स्थापित एकमात्र डिग्री कॉलेज पटोटिया डांडा में पीजी की कक्षाएं संचालित करना, क्षेत्र में पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना करना, क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करना, टिहरी- मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण का कार्य शीघ्र कराना, कॉर्बेट नेशनल पार्क में जाने हेतु मैदावन से नया प्रवेश द्वार खोलना, रामनगर- दुर्गा देवी मैंदावन मोटर मार्ग पर बसों का संचालन करना, क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करना, देहरादून- धुमाकोट रोडवेज बस सेवा को नियमित करना, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु हल्दुखाल से बूंगी देवी मंदिर तक रोपवे का निर्माण कराना, प्रशासन द्वारा तहसील मुख्यालय के बाजार धुमाकोट के व्यापारियों को दुकानों को खाली करने के नोटिस दिए जा रहे हैं समिति प्रशासन द्वारा दुकान/ मकानों के चालान निरस्त कर उनके नियमतीकरण की मांग करती है.
समिति के सचिव अर्जुन पटवाल द्वारा समिति के द्वारा किये जा रहे विभिन्न , कार्यों का विस्तृत विवरण रखा गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश काला तथा विनय ध्यानी द्वारा किया गया इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक काला, नीरज पंत, राकेश
मधवाल,रघुवीर सिंह बिष्ट जी, लक्ष्मण रावत, अशोक रावत, विनोद सिंह रावत, हरि कृष्ण घिल्डियाल, केसर सिंह रावत, गोविन्द जुयाल, रघुवीर सिंह बिष्ट, सुलोचना मधवाल, अनिता खौन्डियाल, शांति रावत, सुनीता ध्यानी, तथा सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें