चकरपुर सनिया नाला इलाके के जंगल में घास लेने व बकरी चराने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर महिला को गंभीर घायल कर दिया। चकरपुर बिलहरी निवासी महिला गौरी देवी जब जंगल में जानवरों के लिए घास लेने गई थी उसी वक्त गुलदार ने गौरी देवी पर हमला कर उन्हे गंभीर घायल कर दिया
।महिला के शोर मचाने पर गुलदार मौके से जंगल में भाग गया।वही घायल अवस्था में में जब महिला अपने घर पहुंची तो महिला के पुत्र गोकुल चंद ने घायल महिला को इलाज हेतु खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।वही महिला के परिजनों द्वारा वन विभाग को उक्त घटना की सूचना दी गई है।साथ ही वन विभाग से वन्य जीव के हमले में घायल महिला के उचित इलाज की गुहार लगाई गई है। महिला की परिजन द्वारा दो गुलदार द्वारा महिला पर हमले की बात कही गई है।
परिजनों की सूचना पर खटीमा वन रेंज की रेंजर महेश चंद्र जोशी ने वन कर्मियों के साथ अस्पताल में पहुंच घायल महिला के संबंध में चिकित्सको से जहां वार्ता की।वही घायल महिला के परिजनों को वन अधिनियम के हिसाब से उचित मुवावजे की कार्यवाही किए जाने हेतु आश्वस्त किया है।
इसके साथ ही रेंजर महेश जोशी ने जंगली जानवर या संभवत गुलदार द्वारा महिला पर हमला होने की बात कही है।फिलहाल वन विभाग द्वारा चकरपुर क्षेत्र के ग्रामीणों से जंगल से नदी नालों के किनारे ना जाने की अपील की है। क्योंकि गर्मी के सीजन में नाले या जल स्रोत के पास जंगली जानवर पानी पीने अक्सर आते है जिससे मानव वन्य जीव संघर्ष के मामले सामने आने की संभावना बनी रहनी है।फिलहाल वन विभाग की टीम ने घटना स्थल के आसपास गस्त कर जायजा लिया है।
फिलहाल गंभीर घायल महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।वही घायल महिला के परिजनों ने वन अधिकारी से महिला के उचित ईलाज कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें