Uttarkashi: नवोदय विद्यालय में सीनियर छात्र ने जूनियर से की मारपीट
पुरोला। जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर पुरोला में एक सीनियर छात्र के जूनियर छात्रों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। विद्यालय प्रशासन ने मारपीट के आरोप में छात्र को निलंबित करने के साथ ही मामले की गंभीरता के देखते हुए उसे जवाहर नवोदय विद्यालय सहसपुर देहरादून स्थानांतरित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व कक्षा 11 में अध्ययनरत एक छात्र ने जूनियर छात्रों के छात्रावास में घुसकर उनके साथ मारपीट की। इसकी जानकारी छात्रों ने अपने अभिभावकों सहित विद्यालय प्रशासन को दी। विद्यालय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित छात्रों और हाउस के अन्य छात्रों से भी घटना के बारे में पूछताछ कर तत्काल प्रभाव से आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया।
पीड़ित छात्रों ने कहा कि सीनियर कक्षा के आरोपी छात्र ने जूनियर कक्षा के छात्रों को बुरी तरह पीटा। दूसरी ओर मामला गंभीर होने पर प्रधानाचार्य अमरीश चौहान ने विद्यालय समिति के अध्यक्ष एसडीएम देवानंद शर्मा से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया। इस पर एसडीएम ने आरोपी छात्र को जवाहर नवोदय विद्यालय सहसपुर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य ने बताया कि जूनियर छात्रों के साथ मारपीट के आरोपी 11वीं के छात्र को विद्यालय से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही समिति के अध्यक्ष उपजिलाधिकारी पुरोला की संस्तुति पर छात्र को अन्यत्र विद्यालय स्थानांतरित किया गया है। इस संबंध में नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ के उपायुक्त को भी अवगत करा दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें