*थाना क्लेमेन्टटाउनः-*
1- आज दिनाँक दिनांक 02/12/2024 की प्रातः श्री कुन्दन सिंह तोमर, राज्य कर अधिकारी सचल दल देहरादून डाट माता मंदिर टनल के पास अपनी टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच सहारनपुर की ओर से आने वाली HR नम्बर की काले रंग की कार ने रोड़ से हटकर खड़े PRD जवान श्री जंग बहादुर पुत्र श्री विजय बहादुर नि0 प्रीतम रोड देहरादून हाल तैनाती राज्य सचल दल
आशारोडीं उम्र 35 वर्ष को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया तथा वापस यू-टर्न लेकर उ0प्र0 सहारनपुर की ओर भाग गया। उक्त दुर्घटना में पीआरडी जवान श्री जंग बहादुर एम्बुलेंस के माध्यम से तुरन्त महन्त इन्द्रेश अस्पताल ले जाया गया, जँहा पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में थाना क्लेमेन्टटाउन पर श्री कुन्दन सिंह तोमर राज्य कर अधिकारी सचल दल आशारोडी की तहरीर के पर तत्काल मु0अ0स0- 140/24, धारा 106/281 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें