Bageshwar News: CDO के निरीक्षण में सोते मिले कर्मचारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी को समुचित कार्रवाई के निर्देश
कार्यालय तैनात भावना शाह निरीक्षण के दौरान सोफे पर सो रही थीं। बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय के निरीक्षण दौरान तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने अत्यंत खेद प्रकट किया।सरकार से अधिकारी और कर्मचारियों को डर नहीं लगता है। मंगलवार को औचक निरीक्षण के दौरान कुछ ऐसा ही प्रतीत हुआ। सीडीओ जिला बाल संरक्षण कार्यालय फायर स्टेशन और बाल कल्याण समिति एवं न्याय बोर्ड कार्यालय पहुंचे। जहां एक कर्मचारी सोते मिले तो दो नदारद। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण कार्यालय में जिला परिवीक्षा अधिकारी संतोष जोशी और लेखाकार मनोज तिरूवा उपस्थिति लगाने के बाद कार्यालय में अनुपस्थित थे। बाल संरक्षण अधिकारी शंकर गोस्वामी दो दिन से अनुपस्थित पाए गए। वहीं कार्यालय तैनात भावना शाह निरीक्षण के दौरान सोफे पर सो रही थीं। बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय के निरीक्षण दौरान तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने अत्यंत खेद प्रकट किया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी को अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई करते हुए आंख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अधिकारी, कर्मचारी के बिना अवकाश लिए अनुपस्थित रहना खेद जनक है। जहां विभाग और सरकार की छवि खराब होती है, वहीं जनता के कार्यों में भी विलंब होता है।
अधिकारी, कर्मचारी समयानुसार कार्यालय में उपस्थित और छोडना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में समय अनुसार उपस्थित नहीं पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। इसी तरह सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें