हेमकुंड-गोविंदघाट-घांघरिया रोड का नाम बदला, अब साहिबजादे जोरावर सिंह रोड होगा
बिडौरा छेवी पातशाही गेट से धूमखेड़ा मार्ग का नाम साहिबजादे फतह सिंह रोड करने पर भी अपना अनुमोदन दिया
हेमकुंड साहेब के लिए गोविंद घाट से घांघरिया रोड का नाम अब साहिबजादे जोरावर सिंह कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की थी। बुधवार को उन्होंने इसके प्रस्ताव पर अनुमोदन दे दिया है। उन्होंने बिडौरा छेवी पातशाही गेट से धूमखेड़ा मार्ग का नाम साहिबजादे फतह सिंह रोड करने पर भी अपना अनुमोदन दिया।
इसके अलावा अपनी घोषणा के तहत उन्होंने जिला चंपावत में सिद्ध नरसिंह मंदिर कालूखाल का सौंदर्यकरण करने के लिए एक करोड़ रुपये और देवीधुरा मुख्य बाजार से महाविद्यालय को जाने वाली सड़क मार्ग 500 मीटर के हिस्से में इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाए जाने के लिए 56.30 लाख वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें