अल्मोड़ा से देहरादून के बीच शुरू होगी हेली सेवा, ट्रायल पूरा; 11 सीटर विमान का कितना किराया
अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड पर बुधवार को हेली सेवा का सफल ट्रायल किया गया। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस सेवा का वर्चुअल तरीके से शुभारंभ करेंगे। हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है। बीते दिनों डीएम आलोक कुमार पांडेय
अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड से हेलीसेवा शुरू हो जाएगी। बुधवार को हेलीसेवा का सफल ट्रायल हुआ। अब अल्मोड़ा के लोगों को देहरादून के लिए हेली सेवा की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। आज या कल सीएम पुष्कर सिंह धामी सेवा का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। हालांकि इसकी तिथि अभी तय नहीं हुई है। हेलीसेवा के लिए 4,989 रुपये किराया तय किया गया है।
अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड पर जल्द ही हेली सेवा फिर से संचालित की जाएगी। गुरुवार को इसका विधिवत शुभारंभ होगा। बीते दिनों डीएम आलोक कुमार पांडेय ने हेलीपैड का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए थे कि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर लें। लैंडिंग ग्राउंड में जो भी कमियां हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ दूर करें।
हेलीपैड के अप्रोच मार्ग को भी ठीक किया जाए। जहां भी भू-स्खलन से मलबा आया है उसे हटाकर मार्ग को चाक चौबंद रखा जाए। डीएम के निर्देश के बाद शेष रह गईं औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। बुधवार को हेलीपैड में विमान की ट्रायल लैंडिंग सफल रही। अधिकारियों के मुताबिक 11 सीटर डबल इंजन हेलीकॉप्टर सेवा देने की तैयारी की जा रही है। सुबह 11 बजे विमान देहरादून से अल्मोड़ा पहुंचेगा, जबकि दोपहर 1205 बजे देहरादून के लिए रवाना होगा।
राज्य के नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राम सिंह कठैत ने कहा, ‘टाटिक हेलीपैड पर 11 सीटर विमान की लैंडिंग सफल रही है। संभवत गुरुवार से देहरादून से अल्मोड़ा के लिए सेवा विधिवत संचालित की जाएगी। रविवार को सेवा बंद रहेगी।’
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें