अतिवृष्टि का कहर…पैदल मार्ग पांच मीटर तक बहा, जान जोखिम में डालकर जा रहे श्रद्धालु, तस्वीरें
हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग को अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। भ्यूंडार गांव से लगभग 500 मीटर आगे बरसाती नाले के उफान पर आने से करीब पांच मीटर तक पैदल मार्ग बह गया है।
यहां मलबे के ऊपर से ही श्रद्धालु आवाजाही कर रहे हैं। घोड़े-खच्चरों से घांघरिया जा रहे श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं। वहीं लोनिवि की ओर से जिन मोड़ का सुधारीकरण किया गया था वह भी कुछ जगहों पर ध्वस्त हो गया है।
वर्ष 2022 से हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग का सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है। शासन से मार्ग सुधारीकरण, रैलिंग, पार्किंग, रेन शेल्टर और यात्री शेड निर्माण के लिए लोनिवि को 3 करोड़ 96 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे।
मार्ग पर 84 डेंजर मोड़ का सुधारीकरण कार्य किया जाना था। इन दिनों भी कई जगहों पर मोड़ का सुधारीकरण हो रहा है लेकिन बरसात से मार्ग बदहाल हो गया है।
भ्यूंडार गांव से 500 मीटर आगे नाले के उफान पर आने से पांच मीटर रास्ता बह गया है। वहीं घांघरिया से एक किमी पहले मार्ग पर गदेरे में भारी मलबा आया है।
वहीं, लोनिवि, प्रांतीय खंड गोपेश्वर के ईई राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि कार्यदायी संस्था को रास्ते पर सुरक्षा दीवार निर्माण व मलबे के निस्तारण के लिए कहा गया है। कुछ जगहों पर मलबा हटा लिया गया है। मार्ग को शीघ्र सुगम बना लिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें