झमाझम बारिश: जमकर बरसे मेघ, देहरादून-रुड़की में जलमग्न हुए गली-मोहल्ले, सड़कें बनी तालाब, तस्वीरें
उत्तराखंड में मंगलवार रात शुरू हुआ बरसात का दौर बुधवार दोपहर तक चलता रहा। बरसात से एक तरफ जहां पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिली तो वहीं कई मोहल्लों-गलियों में जलभराव ने लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ा दीं।
रुड़की में डेढ़ घंटे की बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। हाईवे से लेकर शहर के गली-मोहल्ले सभी में जलभराव हो गया। दुकानों और घरों में पानी भर गया। बुधवार सुबह करीब 11 बजे बूंदाबांदी शुरू हुई। इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई।
लगातार डेढ़ घंटे तक जमकर बारिश हुई। बारिश से दिल्ली-देहरादून हाईवे के रामपुर चुंगी, ईदगाह चौक, बीएसएम तिराहा, मालवीय चौक तालाब बन गए। इससे वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। यहां जाम लगा रहा।
अंबर तालाब, पुरानी तहसील, रामनगर, सिविल लाइंस चंद्रशेखर चौक, जादूगर रोड, आदर्शनगर, इमलीरोड, माहिग्रान, भारत नगर, गुलाब नगर, कृष्णानगर, शिवपुरम, साउथ सिविल लाइंस, गायत्री विहार, मोहनपुरा, डिफेंस कालोनी आदि समेत तमाम इलाकों में पानी भर गया।
लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी घुस आया। लोगों ने बमुश्किल घरों और दुकानों से पानी निकाला। कुछ स्थानों से एक-डेढ़ घंटे में पानी उतर गया लेकिन कृष्णानगर, शिवपुरम, साउथ सिविल लाइंस, लीथो प्रेस काॅलोनी आदि में पानी भरा हुआ है।
देहरादून में गोकुलकुंज स्मिथनगर सड़क पर जलभराव, चौधरी कॉलोनी टर्नर रोड पर जलभराव, ऋषि विहार सीमा विहार लेन नंबर 116 में नालियां ओवरफ्लो हो गई और पानी एक व्यक्ति के घर में घुस गया।
देहरादून में गोकुलकुंज स्मिथनगर सड़क पर जलभराव, चौधरी कॉलोनी टर्नर रोड पर जलभराव, ऋषि विहार सीमा विहार लेन नंबर 116 में नालियां ओवरफ्लो हो गई और पानी एक व्यक्ति के घर में घुस गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
